सिंदरी(SINDRI): 9 मार्च बलियापुर भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) सिंदरी बलियापुर लोकल कमेटी के सदस्य, वरिष्ठ किसान नेता, भट्ठा मजदूर यूनियन के वरिष्ठ साथी, सुबल मल्लिक का देहांत आज सुबह शहीद निर्मल महतो स्मारक महाविद्यालय अस्पताल धनबाद में इलाज के दौरान हो गया। सूबल मलिक पिछले कुछ महीनो से बीमार थे। उनके निधन से माकपा को गहरा आघात लगा है वे पार्टी के किसान फ्रंट को देखते थे। उनके निधन की खबर सुनकर माकपा के झारखंड राज्य सचिव कामरेड प्रकाश विप्लव, धनबाद जिला सचिव संतोष घोष, काॅ सुबल मलिक के घर उनके पैतृक गांव निपानिया पहुंचे और उनके परिवार से मिलकर शोक व्यक्त किया एवं सुबल मलिक के पार्थिक शरीर पर पार्टी का लाल झंडा ड़ाल श्रद्धांजलि अर्पित की। सुबल दा को याद करते हुए 2 मिनट का मौन धारण किया गया।
अंतिम यात्रा में पार्टी समर्थक उनके परिवार के सदस्य एवं गांव वालें सैकड़ो की संख्या में शामिल थे। सुबल मलिक को लाल सलाम, सुबल मालिक हम तुम्हें नहीं भूलेंगे आदि नारे लगाए गये।
अंतिम यात्रा में मुख्य रूप से उनके पुत्र राहुल मलिक रोहित मलिक पुत्री पूजा कुमारी,पार्टी सदस्यों ग्रामीण एवं परिवार के सदस्य के अलावा, सीपीएम के पूर्वी राज्य सचिव गोपीकांत बक्शी मजदूर नेता सुरेश गुप्ता, कोल फेडरेशन के नेता सुदीप भट्टाचार्य वरिष्ठ नेता काली सेन गुप्ता, संतोष महतो ,शिव बालक पासवान, राम कृष्णा पासवान बलियापुर सिदरी लोकल कमेटी सचिव विकास कुमार ठाकुर, भगवान दास जितेंद्र निषाद कुंदन पासवान,नौजवान नेता नौशाद अंसारी सुबल चंद्र दास शिबू राय नरेंद्र नाथ दास कृष्णा प्रसाद महतो, गौतम प्रसाद, आरके मिश्रा मजीद खान शामिल थे।
NEWSANP के लिए सिंदरी से भोला बाउरी की रिपोर्ट