भारतीय जनता पार्टी द्वारा जगजीवन नगर एवम बैंक मोड़ भाजपा कार्यालय में हुई बैठक…

भारतीय जनता पार्टी द्वारा जगजीवन नगर एवम बैंक मोड़ भाजपा कार्यालय में हुई बैठक…

धनबाद(DHANBAD):आज दिनांक 20.4.2025 को भारतीय जनता पार्टी सदर मंडल एवम बैंक मोड़ मंडल की अतिआवश्यक बैठक आगामी 23 अप्रैल को भारतीय जनता पार्टी धनबाद महानगर द्वारा आहूत आक्रोश मार्च की सफलता हेतु जगजीवन नगर एवम बैंक मोड़ भाजपा कार्यालय में हुई . बैठक की अध्यक्षता सदर मंडल अध्यक्ष राजाराम दत्ता एवम सन्नी रवानी ने किया एवम संचालन महामन्त्री उमेश सिंह, संजय गोस्वामी ने किया. तय हुआ कि आक्रोश मार्च में सदर मंडल के अंतर्गत सभी 95 बूथों से सभी बूथ अध्यक्ष एवं कार्यकर्ता की बड़ी संख्या में शिरकत होगी. बैंक मोड़ मंडल की बैठक मे मुख्य रूप से उपस्थित जिला महामन्त्री मानस प्रसून ने कहा कि, झारखंड की हेमंत सरकार के कार्यकाल मे लोहा, कोयला, बालू आदी सभी अवैध कारोबार बढ़ गए है, और इनके , भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबे मंत्री संविधान विरोधी बयान देते है. जबकि वक्फ कानून के बदलाव के पक्ष में 70 प्रतिशत मुस्लिमों ने लिख कर दिया है.
जिला मंत्री पंकज सिन्हा ने कहा कि, आगामी 23 अप्रैल के आक्रोश यात्रा की सफलता के लिए सभी मंडल अध्यक्ष पुरे दम खम से लग चुके है. यह अब जन आंदोलन बन चुका है. हम झारखंड को मूर्शीदाबाद बनने नही देंगे.
जिला मंत्री रीता यादव ने कहा सभी वार्डो मे सघन जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है, महिलाओं की रिकार्ड संख्या कार्यक्रम मे सम्मिलित होगी.
मंडल अध्यक्ष राजाराम दत्त एवं पूर्व मंडल अध्यक्ष निर्मल प्रधान ने कहा कि “संविधान की लड़ाई अब जन-जन की लड़ाई है, हर गूंजती आवाज बदलाव की सच्चाई है” भ्रष्टाचारी सरकार के मंत्री हफीजुल हसन द्वारा संविधान विरोधी बयान के खिलाफ क्षेत्र की आम जनता आक्रोशित है.भाजपा धनबाद महानगर के द्वारा आहूत आक्रोश यात्रा में बड़ी संख्या में आम लोगों का भी समर्थन हमें मिल रहा है .आज के बैठक में चर्चा कर आक्रोश मार्च में जगजीवन नगर में इकट्ठा होकर एकजुट होकर कार्यक्रम स्थल चलने का निर्णय हुआ.
आज के बैठक में मुख्य रूप से मंडल महामंत्री उमेश कुमार सिंह, संजय गोस्वामी, रिंकू सिंह,अरविंद सिंह,जितेंद्र मालाकार, बाराजमोहन,मोतीलाल महतो ,विकास सिन्हा,दिलीप सिंह, धर्मेंद्र सोनकर,नरेंद्र सिंह , बप्पा सरकार ,सानू चौधरी ,बसंती देवी, रूमकी गुप्ता, किरण सिंह ,शिल्पी घोष, विजय कुमार, राजू मालाकार ,श्याम वर्मा सहित कई अन्य थे.

NEWSANP के लिए धनबाद से कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *