झरिया(JHARIA): झरिया विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी रागिनी सिंह ने झरिया की जनता को लगातार दस वर्षों तक इमानदारी एवं निष्ठा पूर्वक सेवा की है जिससे उनकी बढ़ती लोकप्रियता से घबराकर विपक्षी पार्टी द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं व समर्थक को टारगेट कर आये दिन निशाना बनाते हुए मारपीट किया जा रहा है। उक्त बातें धनबाद सांसद ढुल्लू महतो ने शनिवार को झरिया मेन रोड स्थित राम लॉज में प्रेस वार्ता के दौरान कहा। सांसद महतो ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि रागिनी सिंह झरिया विधानसभा से भारी मतों से जीत हासिल कर रही है। जिस कारण कांग्रेस पार्टी बौखला और घबरा गई है..
भारतीय जनता पार्टी के समर्थको एवं कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट कर डराया धमकाया जा रहा है। झरिया में रागिनी सिंह के लोकप्रियता से और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों से लोग प्रभावित होकर दूसरे पार्टी को त्याग कर भाजपा में शामिल हो रहे हैं। भाजपा मे शामिल होने वाले लोगों के साथ कांग्रेस के लोगों के द्वारा मारपीट की जा रही है और धमकी दी जा रही है। यहां तक कि घर पर पथराव कर रहे है । तरह तरह हथकंडे अपना रहे हैं। सांसद ने कहा कि इसकी सूचना अपने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और अन्य नेताओं को दे दी गई है साथ ही प्रशासन को भी जानकारी दी गई है। मामले की शिकायत चुनाव आयोग से भी की जाएगी, साथ ही आचार संहिता का नियमों का पालन करते हुए हम लोग आंदोलन करेंगे..
कांग्रेस के इन 5 साल के कार्यकाल में झरिया में अपराध चरम पर रहा है. निरंजन ताती धनंजय यादव, बुधन मंडल, प्रवीण राय यादव, रंजीत साहू समेत कई की हत्या हुई है और कई लोगों के साथ मारपीट की घटना भी हुई है। वही भाजपा झरिया प्रत्याशी रागिनी सिंह ने कहा कि कांग्रेस के लोग ऐसे तो पांच सालों से मारपीट और रंगदारी की घटना को अंजाम दे रहे हैं. अब चुनाव की घोषणा होने के बाद से भाजपा समर्थकों के घर में जाकर पैसे की लालच देकर कांग्रेस को वोट देने को दिग्भ्रमित कर रहे है जो उनके झांसे मे नहीं आ रहे है उन्हें धमकी दे रहे है और नहीं मानने पर मारपीट की जा रही है। रागिनी सिंह ने साथ ही आरोप लगाया कि झरिया में उनके अपराधि किस्म के लोग रात को बाइक पर पैसे और हाथियार लेकर लोग घूम रहे है..
लेकिन प्रशासन सत्ता के दबाव में काम कर रही है. और उनलोगो पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. अगर वैसे लोगो पर प्रशासन कार्रवाई नहीं करती है तो चुनाव आयोग से शिकायत की जाएगी जरूरत पड़ी तो आंदोलन भी किया जाएगा. साथ ही कहा झरिया की जनता ओर कार्यकर्ता के साथ कुछ भी होता है तो उसका जिम्मेवार यहां की पुलिस प्रशासन होगी..
NEWSANP के लिए झरिया से अरविंद सिंह बुंदेला की रिपोर्ट

