पश्चिम बंगाल(WEST BENGAl): दक्षिण 24 प्रगना के मथुरापुर इलाके मे भाजपा के सक्रिय नेता व मिडिया कन्वीनर पृथ्वी राज नस्कर का खून से लथपथ शव उनके भाजपा भाजपा कार्यालय से बरामद हुआ है, बताया जा रहा है की पृथ्वी राज नस्कर 4 नवंबर को अपने घर से भैया दूज के दिन निकले थे जिसके बाद वह अपने घर वापस नही आए, पृथ्वी राज के घर वालों ने पृथ्वी राज की काफी तलाश की पर वह कहीं नही मिले, जिसके बाद उन्होने उनकी गुमसुदगी की शिकायत उसती थाना मे की वहीं उसती थाना पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद भाजपा नेता पृथ्वी राज की खोज शुरू की और पृथ्वी राज के घर आट पुकुर इलाके मे भी पहुँची जहाँ पूछताछ के दौरान उनको पता चला की उसती थाना इलाके मे स्थित भाजपा कार्यालय की चाबी भी उनके पास थी और वह उस कार्यालय मे भी आना -जाना करते थे..
ऐसे मे पृथ्वी राज के घर वालों से मिली जानकारी के बाद उसती थाना पुलिस इलाके मे स्थित भाजपा कार्यालय पहुँची, भाजपा कार्यालय के बाहर थाना लगा हुआ था, पुलिस ने कार्यालय का दरवाजा तोड़ कर अंदर प्रवेश की जहाँ भाजपा नेता पृथ्वी राज का खून से लथपथ शव देखकर हैरान हो गई और यह सोंच मे पड़ गई की जिस कार्यालय का जिम्मा और उसकी चाबी पृथ्वी राज के पास थी तो आखिरकार उसी कार्यालय मे उनका शव वो भी खून से लथपथ कैसे पाया जा सकता है, वो भी कार्यालय के बाहर से ताला लगा हुआ है, तो ऐसे मे एक तरफ जहाँ भाजपा के राज्य स्तरीय नेता कृष्णनेदू मुखर्जी ने घटना की घोर निंदा करते हुए मामले मे तृणमूल का हाँथ होने की आशंका जताई है, तो वहीं दूसरी ओर तृणमूल ने भाजपा के द्वारा लगाए जा रहे तमाम आरोप बेबुनियाद है और यह घटना उनकी भितरी गुटबाजी और आपसी रंजिस है..
NEWSANP के लिए पश्चिम बंगाल से अमरदेव की रिपोर्ट

