धनबाद(DHANBAD): भारतीय जनता पार्टी धनबाद महानगर द्वारा गुरुवार को जोड़ाफाटक स्थित इंडस्ट्री एंड कॉमर्स एसोसिएशन के सभागार मे केंद्रीय बजट 2025-26 परिचर्चा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे धनबाद सांसद ढुल्लू महतो , झरिया विधायक रागिनी सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान जिला चैंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्य समेत वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने केंद्र सरकार द्वारा पारित बजट 2025 पर चर्चा करते हुए सराहना की गई साथ ही सभा मे उपस्थित स्थानीय लोगों के द्वारा जनसमस्याओं को भी सुना गया। वही मंच से संबोधित करते हुए धनबाद सांसद ढुल्लू महतो ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व मे वित्तीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने जो बजट पेश किया है वह सभी वर्ग ,संगठित एवं असंगठित मजदूर,किसान, सभी क्षेत्र और समुदाय को ध्यान मे रखते हुए पेश किया गया है।
यह देश के हित ,विकास, सशक्त और आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए लाया गया है जिसको लेकर धनबाद जिला भाजपा का हर एक सदस्य एवं धनबाद की जनता आभार व्यक्त करती है। जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव अजय लाल ने कहा कि भारत सरकार द्वारा बजट पेश हुआ है पूरे धनबाद समेत देश के लिए हर्ष की बात है। बारह लाख जो आई की छूट दी गई उससे महिलाओं समेत माध्यम वर्गीय व्यापारियों के हित मे सोचा है। यह बजट झारखंड समेत धनबाद वासियों के लिए अवसर प्रदान करता है । धनबाद सांसद ढुल्लू महतो जी धनबाद मे एयरपोर्ट समेत अन्य विकास कार्यों के लिए प्रयासरत है।
मौके पर मुख्य रूप से मानस प्रसून , राजकुमार अग्रवाल, विनोद गुप्ता, अरुण साव, दिलीप भारती, अखिलेश सिंह समेत कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
NEWSANP के लिए धनबाद से सुन्नी शर्मा की रिपोर्ट