झरिया(JHARIA): झरिया से भाजपा प्रत्याशी रागिनी सिंह भौरा क्षेत्र के विभिन्न कॉलोनियों में गुरुवार को नुक्कड़ सभा एवं जनसंपर्क कर लोगों से भाजपा के चुनाव चिन्ह कमल छाप पर बटन दबाकर भारी मतों से विजई बनाने की अपील की। इसके साथ ही वर्तमान सरकार और वर्तमान विधायक पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सरकार पिछले 5 वर्षों में विकास के नाम पर सिर्फ जनता का पैसा लूटा है. भौरा क्षेत्र में रहने वाले लोग आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है.इसलिए राज्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनने जा रही है। आप सभी से अनुरोध है कि आप सभी भाजपा के कमल छाप में वोट डालकर झरिया विधानसभा से हमें जिताएं और राज्य में भाजपा सरकार बनाएं। ताकि वर्तमान सरकार जो वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन बंद कर, मंईयां सम्मान योजना चला रही है और लोगों को ठगने का काम कर रही है। वैसी ठगी सरकार से और वर्तमान विधायक से आप दूर रहें..
NEWSANP के लिए झरिया से अरविंद सिंह बुंदेला की रिपोर्ट
Posted inBJP JHARIA Ragini singh
भाजपा प्रत्याशी रागिनी सिंह झरिया के विभिन्न क्षेत्रों में जनसंपर्क कर लोगों से भाजपा के पक्ष में मांगा वोट…
