झरिया(JHARIA): झरिया विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी रागिनी सिंह ने बुधवार को झरिया के विभिन्न क्षेत्रों में दौरा किया। इस दौरान लिलोरी पथरा, सब्जी बगान, लोदना बाजार, अलकडीहा, जयरामपुर बस्ती सहित अन्य जगहों पर घर-घर जाकर लोगों से जनसंपर्क करते हुए भाजपा के पक्ष में मतदान कर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करने के साथ साथ झरिया विधनसभा सीट से प्रचंड जीत दिलाने के लिए अपील की. प्रत्याशी रागिनी सिंह ने कहा कि झारखंड सरकार सिर्फ युवाओं को नहीं मां बहनों को भी ठगने का काम किया है.
झारखंड में अगर भाजपा की सरकार आती है, तो सबसे पहले बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने का काम करेगी. झरिया विधानसभा क्षेत्र और पूरे झारखंड के विकास में तेजी आएगी . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो कहते हैं, उसे करते हैं.भाजपा के पक्ष में मतदान कर झरिया में कमल खिलाना है और कांग्रेस सरकार को उखाड़ कर राज्य से बाहर फेकना है. वही बिहार के जाने-माने यूट्यूबर और भाजपा नेता मनीष कश्यप ने झरिया बाजार सहित अन्य क्षेत्रों में जा कर भाजपा प्रत्याशी रागिनी सिंह के पक्ष में मतदान करने की अपील किया. भाजपा के सरकार में ही झरिया का विकास होगा और झरिया अपराध मुक्त और खुशहाल बनेगा..
NEWSANP के लिए झरिया से अरविंद सिंह बुंदेला की रिपोर्ट