रांची(RANCHI) : भाजपा नेत्री पूर्व विधायक सीता सोरेन ने खुल कर झारखंड सरकार की प्रशंसा की है. गुरुवार को कतरास के एक शादी समारोह में भाग लेने के बाद वह मीडिया से मुखातिब थीं. सोरेन ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेतृत्व मे इंडिया गठबंधन की सरकार झारखंड राज्य में बेहतर काम कर रही है. राज्य सरकार की योजनाएं सराहनीय हैं. वह हर क्षेत्र में कार्य कर रही है. यह पूछे जाने के बाद कि सरकार आने के पहले झामुमो ने कई लोकलुभावन वादे किये थे, जिन पर काम नहीं हो रहे हैं, पर जवाब देने से वह बचती रही, कहा कि राज्य सरकार की मंईयां सम्मान योजना काफी लोकप्रिय व जनहित के लिए है. इससे महिलाएं सबल हो रही हैं. कहा कि अभी तो मंईयां सम्मान योजना की शुरुआती दौर है. आगे और भी बेहतर इस योजना में सरकार काम करेगी. कहा कि जब झामुमो की सरकार बनी, तो हमने बधाई भी दी थी. कहा कि राज्य सरकार झारखंड में हर वर्ग के लोगों को लाभ दिलाने के लिए प्रयासरत है. मौके पर राजकुमार मधु, संजय केजरीवाल, जय खंडेलवाल, विजय चौधरी, सुनील चौधरी, राजकुमार अग्रवाल, अनिल केडिया, पप्पू राजगढ़िया आदि थे.
NEWSANP के लिए रांची से ब्यूरो रिपोर्ट