झरिया(JHARIYA): भाजपा नेता शैलेश सिंह चंद्रवंशी के नेतृत्व में गुरुवार को अग्रवाल धर्मशाला में प्रेस वार्ता किया गया। वार्ता के दौरान श्री सिंह चंद्रवंशी ने झारखंड सरकार व झरिया विधायक को कोसते हुए कहा कि पांच वर्षो के कार्यकाल में झरिया शहर को विकास के नाम पर उपेक्षित किया गया है। इनके कार्यकाल में पानी, बिजली, सड़क, नाली आदि की समस्याओं से झरिया की जनता त्रस्त है। जब विधान सभा चुनाव की सरगर्मी धीरे धीरे करीब आ रही है तो झरिया विधायक को झरिया की जनता की आद आने लगी है। इनके पास जनता की सामना करने के लिए कोई मुद्दा नही है तो इनके द्वारा मनगढ़ंत कहानी बनाकर जानता को गुमराह करने की कोशिश किया जा रहा है। झरिया में पानी की समस्या से जनता त्रस्त है, सड़के पूरी तरह बड़े बड़े गढ़ेनुमा आकार ले चुकी है, चिकत्सा सुविधा भी पूरी तरह से चौपट होने के कारण लोग डेंगू जैसे बिमारी से ग्रसित हो रहे हैं। अब ऐसे में जानता के बीच जाने के लिए झूठा आरोप लगाते हुए कहा जा रहा है कि पाइप लाइन वाल्व में लकड़ी व सुतरी के बोरा ठूंस कर पानी को अवरूद्ध किया जा रहा है। जबकि इधर कुछ दिनों से पानी की घोर किल्लत लोगों को उठानी पड़ रही है जिसे देखते हुए भैरा 7 नंबर के दो आदमी पानी चलेगा आ फिर बंद रहेगा उसे देखने के लिए उक्त स्थल गए थे। उनपर झूठा मुकदमा दर्ज करवाया गया जो सरासर ग़लत है।
वही आर एस पी कालेज के नवनिर्माण के लिए वर्ष 2019 मे झरिया के पूर्व विधायक और पूर्व सांसद ने प्रपोजल सरकार के पास भेजकर बजट पास करवाने का काम किया था। जिसका आजतक ना तो राज्य सरकार पहल किया और ना ही झरिया के विधायक। विधायक ने जनता से किए वादे को जब पूरा नहीं कर सकी तो अब झूठ का सहारा लेकर लोगों को गुमराह करने के लिए कह रही है कि आर एस पी कालेज को पुनः निर्माण कार्य के लिए योजना पास हो गई जबकि पूर्व विधायक के कार्यकाल में इसका बजट पास हुआ था। आज तक महागठबंधन की सरकार और कांग्रेस विधायक ने कालेज के नवनिर्माण के लिए मेप भी नही तैयार करवा सकी।
वही उमेश यादव ने पत्रकारों को सम्बोधित करते कहा कि हर घर नल, हर घर जल की योजना भी भाजपा विधायक और सांसद ने पास करवाने का काम किया था। लेकिन उसे भी झरिया के विधायक इस योजना के लाभ लोगों के घरों तक नहीं पहुंचा सकी,मौके पर अरुण साव,अखिलेश सिंह, सतीश सिंह, सुशील पासवान, राज माली, दयानंद वर्मा,संतोष शर्मा के आलवे कई कार्यकर्त्ता मौजूद थे।
NEWSANP के लिए झरिया से अरविंद सिंह बुंदेला की रिपोर्ट