धनबाद(NIRSA): चुनाव आते ही नेताओं में पाला बदलने का खेल जारी हो जाता है उसी के तहत निरसा विधानसभा के चुनावी माहौल की सरगर्मी भी काफी तेज दिख रही है। सभी पार्टी अपनी अपनी चुनाव प्रचार प्रसार में लग चुकी है। इसी कड़ी में आज निरसा सिंदरी मोड़ निवासी भाजपा सह प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख गणेश मिश्रा के बड़े भाई जनार्दन मिश्रा दर्जनों समर्थकों के साथ पूर्व विधायक अरूप चटर्जी के उपस्थिति में भाकपा माले का दामन थामा..
इस दौरान जनार्दन मिश्रा ने बताया कि निरसा के हजारों लोगों का पैसा सहारा इंडिया में फंसा हुआ है। जिसको लेकर हम लोग लंबे समय से लड़ाई लड़ते आ रहे है। लेकिन इस लड़ाई में कोई भी राजनितिक नेता, विधायक व सांसद से किसी प्रकार का साथ नहीं मिला। अगर किसी ने साथ दिया तो एक मात्र पूर्व विधायक सह माले नेता अरूप चटर्जी का साथ मिला। जिसे देखते हुए हम लोगों ने यह निर्णय लिया है कि इस बार विधानसभा चुनाव में हम लोग भी अरूप चटर्जी का साथ देंगे और इस संकल्प को पूरा करने के लिए आज हम लोग माले का दामन थाम लिया है। विधानसभा चुनाव में हमारी टीम चुनाव प्रचार में घर घर जाकर लोगो से महा गठबंधन माले प्रत्याशी अरूप चटर्जी के पक्ष में मतदान करने की अपील करेंगे और उनकी जीत सुनिश्चित करने का काम करेंगे..
वहीं पूर्व विधायक अरूप चटर्जी ने कहा कि यह बात सत्य है कि निरसा के हजारों लोगों का पैसा सहारा में फंसा हुआ है। जिसे लेकर इनलोगों के द्वारा आंदोलन चलाया जा रहा है और हम हमेशा इनलोगों के साथ खड़ा रहे। आने वाले समय में हर हाल में इन गरीबी का फसा हुआ पैसा निकालने का काम करेंगे। चाहे कितना बड़ा भी आंदोलन करना पड़े हम हमेशा इन लोगों के साथ खड़ा रहेंगे..
NEWSANP के लिए निरसा से संतोष की रिपोर्ट…