
रांची(RANCHI): झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने भाजपा के राज्यव्यापी आंदोलन पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। मंत्री ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर भाजपा के प्रदर्शन से किसी भी अस्पताल में मरीजों के इलाज पर असर पड़ा और किसी मरीज की मौत हुई, तो उसकी पूरी जिम्मेदारी भाजपा की होगी।
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि उन्होंने सभी सिविल सर्जनों से रिपोर्ट मांगी है। अगर किसी भी जिले से यह जानकारी मिलती है कि इलाज में लापरवाही हुई या मरीजों की जान गई, तो भाजपा के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
डॉ. अंसारी ने कहा कि लोकतंत्र में विरोध का अधिकार सबको है, लेकिन अस्पताल जैसे संवेदनशील स्थलों पर इस तरह के प्रदर्शन अमानवीय और गैरजिम्मेदाराना हैं। उन्होंने कहा, “अगर विरोध करना ही था, तो मेरे घर के बाहर करते, अस्पतालों में मरीजों की जान को खतरे में डालना गलत है।
NEWSANP के लिए ब्यूरो रिपोर्ट

