धनबाद(NIRSA): निरसा स्थित पांडरा मोड़ भाजपा कार्यालय में रविवार की सुबह एक साथ नौ योजनाओं का शिलान्याश निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता द्वारा फीता काट कर एवं नारियल फोड़ कर किया गया.
मौके पर उन्होंने कहा कि मेरे कार्यकाल में निरसा में विकास की गंगा बही है। इन पांच वर्षो में मैंने जनता से जितने भी वादे किये थे सब पूरा कर दिए है। चाहे बरबिंदिया पुल का मामला हो या पांडरा मोड़ स्थित समुदायिक स्वास्थ केंद्र का, हाई मास्ट लाइट, सड़क, नाला, सामुदायिक भवन, जहां जहां लोगों ने कहा जो माँगा मैंने उसे पूरा करने का काम किया है लगातार जनता द्वारा जो भी कार्य मुझे दिया जाता है हमारा प्रयास सदैव रहता है कि जल्द से जल्द उस कार्य को धरातल पर लाकर पूरा कर सकू जनता के लिए मैं सदैव खड़ी रहती हूं..
NEWSANP के लिए निरसा से संतोष की रिपोर्ट.