भाजपा SC मोर्चा ने रणधीर वर्मा चौक पर दिया एक दिवसीय धरना…

भाजपा SC मोर्चा ने  रणधीर वर्मा चौक पर दिया एक दिवसीय धरना…

मेरे रहते दलितों का हक और आधिकार कोई नहीं छीन सकता है – ढुलू महतो

दलित हमारे परिवार का हिस्सा, अपमान ओर अनादर नहीं सहूंगी। – रागिनी सिंह

आरक्षण विरोधी मानसिकता से कांग्रेस को बाज आना चाहिए – रागिनी सिंह

धनबाद: (DHANBAD)अमेरिका में राहुल गांधी के द्वारा आरक्षण को बयान के विरोध में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा द्वारा रणधीर वर्मा चौक पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया।

सांसद ढुलू महतो ने धरना प्रदर्शन का समर्थन करते हुए कहा कि मेरे रहते दलित समाज का हक और आधिकार कोई नहीं छीन सकता है। राहुल गांधी मानसिक रूप से बीमार की तरह बातें करते हैं। विदेश में आरक्षण विरोधी बात करते हैं और देश में खुद को दलित का हितैषी बताते हैं। कांग्रेस की यह दोहरी नीति नहीं चलने दी जाएगी। डॉ भीम राव अंबेडकर हमारे आदर्श हैं और उनके अनुयायियों के खिलाफ जो भी बोलेगा उसके खिलाफ मोर्चा खोला जाएगा। मुझे सांसद बनाने वालों के लिए मैं हमेशा खड़ा हूं। झरिया में दिनदहाड़े हत्या हो रही है कांग्रेस को इसपर मुंह में दही जमा रखा है।

भाजपा नेत्री रागिनी सिंह ने कहा कि कांग्रेस के नेता दलितों का अपमान करते हैं और चुनाव आने पर नहीं के दरवाजे से जाकर वोट के लिए गिड़गिड़ाते हैं। अब यह देश और दलित विरोधी मानसिकता नहीं चलने वाली है। झरिया में गरीब के बेटों को हत्या हो रही ओर स्थानीय विधायक मस्त हैं। जबकि उन्हें सामने आकर जवाब देना चाहिए। इस कार्यक्रम की अध्यक्ष्ता ग्रामीण जिलाध्यक्ष परेश चंद्र दास ने किया। जबकि धन्यवाद ज्ञापन महानगर अध्यक्ष रामजीत भुइंया ने किया। संचालन प्रदेश मीडिया प्रभारी बप्पी बाउरी ने किया। इस दौरान प्रदेश मंत्री फूल जोशी, नीलम महतो, महानगर अध्यक्ष रामजीत भुइंया,ग्रामीण जिलाध्यक्ष परेश चंद्र दास, समीर बाउरी, शिवप्रकाश कुमार, बलराम हरी, प्रदीप बाउरी, विजय कुमार, बुलन बाउरी, राजेश हरी, योगेंद्र भुइंया, विनेश भुइंया, संजय बाउरी, बैजनाथ बाउरी, सुरजीत बाउरी, रत्नेश भुइंया, प्रदीप हरी, रंजीत दास, विजय दास, पनकज पासवान, शंकर मुंडा, पुष्पा भारती, अमावती देवी, कन्हैया भुइंया, रवि भुइंया, मालो देवी, संजय राम, महेश भुइंया उपस्थित थे।

NEWS ANP के लिए कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *