धनबाद (PUTKI): निरसा एवं सिंदरी विधानसभा में भाकपा माले से नवनिर्वाचित विधायक अरुप चटर्जी एवं चन्द्रदेव महतो उर्फ बबलू महतो की जीत पर मंगलवार को बिहार कोलियरी कामगार यूनियन पीबी एरिया के यूनियन नेताओं ने नवनिर्वाचित विधायकों के आवास पहुंचकर उनको बुके भेटकर एवं मिठाई खिलाकर बधाई दी। मौके पर क्षेत्रीय अध्यक्ष निरंजन महतो ने कहा कि अरूप चटर्जी व चंद्रदेव महतो की जीत से आमजनता के साथ साथ कोयला मजदूरों की भी समस्याओं का समाधान होगा। मौके पर क्षेत्रीय अध्यक्ष निरंजन महतो, सचिव देवीलाल महतो,सह सचिव सह निवर्तमान पार्षद देवाशीष पासवान अकेला,अरबिन्द तिवारी आदि..
NEWSANP के लिए पुटकी से तापस पलित की रिपोर्ट