धनबाद(DHANBAD):आज दिनांक 27 फरवरी को भाकपा माले कार्यालय पुराना बाजार टेंपल रोड में जिला सचिव कामरेड बिंदा पासवान की अध्यक्षता में एक बैठक हुई, बैठक में सर्वप्रथम भाकपा-माले के वरिष्ठ नेता कामरेड मनोज साव के आकस्मिक निधन पर 2 मिनट का मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया गया, बैठक में मुख्य अतिथि पलीट ब्यूरो सदस्य कॉमरेड हलधर महतो उपस्थित थे,अपने वक्तव्य में हलधर महतो ने कहा कि कामरेड मनोज साव लाल झंडा के सच्चे सिपाही तथा सिद्धांत एवं संघर्ष में हमेशा साथ रहे, और एक समर्पित कार्यकर्ता के रूप में उनके अंतिम दम तक लाल झंडा के प्रति समर्पित की भावना देखी गई, आज कॉमरेड मनोज साव जैसे एक सच्चे क्रांतिकारी कम्युनिस्ट के निधन पर संगठन को अपूर्णीय क्षति हुई जिसकी भरपाई करना मुश्किल , आने वाला युवा पीढ़ी को इससे प्रेरणा लेने की जरूरत है, उन्होंने अंत में कहा कि आज चंद्रशेखर आजादका शहादत दिवस है,उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि भारत को हर प्रकार शोषण से मुक्ति के लिए लोगों को प्रेरित करते रहे,राज्य सदस्य एम पाल,जिला सचिव बिंदा पासवान, सुभाष प्रसाद सिंह, सुभाष चटर्जी, राणा चट्टराज,रामलाल दा, विश्वजीत राय,नरेश पासवान, धर्म बाउड़ी, सुरेश पासवान, शिवालक पासवान आदिलोग शामिल थे.
NEWSANP के लिए धनबाद से ब्यूरो रिपोर्ट
