भला कोई कैसे कह सकता है कि म्यूच्यूअल फण्ड में पैसा नहीं बनता है?

भला कोई कैसे कह सकता है कि म्यूच्यूअल फण्ड में पैसा नहीं बनता है?

DESK: अक्सर सुनते होंगे कि मार्केट और म्यूच्यूअल फण्ड में पैसा डूब जाता है. यहां पैसा खतरे में डालना है.खुद को कंगाल करना है. दरअसल, यह डर, यह सोच और यह बाते ही ज्यादा लोगों के दिमाग़ में घर कर जाती है. जिसके चलते कदम नहीं उठा पाते है.
ज्यादा नहीं पिछले एक साल में ही देखिए, समझिये और आकलन कीजिये, जिन्होंने भी इन एक साल के भीतर म्यूच्यूअल फण्ड खुलवाया होगा, उनका रिटर्न्स हानि या कहे लॉस में होगा. ज्यादातर लोगों ने अपना अकाउंट लॉस में ही बंद करवा दिया.
आप खुद आत्ममंथन और आकलन कीजिये. आखिर कितनी बड़ी गलती निवेशकों ने थोड़ा स धैर्य नहीं रखने पर की और लॉस में अपने म्यूच्यूअल फण्ड बेच दिए.
अगर आज वो अपने निवेश को देखते तो उनको अफोसोस, पछतावा और गलती के सिवा कुछ नजर नहीं आता, अपने किये पर गहरा सदमा लगता, क्योंकि आज मार्केट 26000 लेवल (NIFTY 50) के पार है.
यानि जिनका भी पैसा म्यूच्यूअल फण्ड में Lumpsum या SIP के जरिये लगा होगा. आज सारे प्रॉफिट में आ गए है.
सवाल है कि आखिर किसने पैसा बनाया? और किसने गंवाया?
इसका सीधा और सादगी भरा जवाब है, जिसने धैर्य रखा उसने पैसा कमाया. जिसने धैर्य खोया और हड़बड़ी दिखाई, उसने अपना पैसा गवाया.
सवाल ये भी है कि अक्सर लोग ऐसा क्यों करते है?, आखिर लोग बड़ा पैसा क्यों नहीं बना पाते. तो इसकी सबसे बड़ी और पहली वजह है कि उन्हें इसका ज्ञान और समझ नहीं है, दूसरा बात किसी चिज़ की खुद से परख और धैर्य नहीं है. बस दूसरों की सुनी -सुनाई बातों पर ऐतबार करते हैं, खुद से शोध नहीं करते कि आखिर सच्चाई क्या हैं?

हकीकत को समझे तो जिसने इन चीज़ों को समय से पहले जाना, वह ही पैसा बनाता है और इतना बनाता है की वह सोच नहीं सकता. यहां छोटे पैसे से ही बड़ा पैसा बनता है, क्योंकि यहां पैसे की नहीं समय और धैर्य की जरुरत है.
आपको बता दू ऐसे कई म्यूच्यूअल फण्डस है जिसने 1000 रूपये महीने के निवेश से भी 18 से 20 साल में 1 करोड़ रूपये बना दिए.

NEWSANP के लिए शिवपूजन सिंह की रिपोर्ट

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *