धनबाद(SINDRI): नववर्ष के पावन प्रभात पर साईं मंदिर भक्ति, श्रद्धा और विश्वास के दीपों से जगमगा उठा। जैसे ही नए साल की पहली घड़ी आई, साईं बाबा की चरण-शरण में नतमस्तक श्रद्धालुओं ने भजन-कीर्तन के माध्यम से प्रभु का स्मरण कर नए वर्ष का स्वागत किया। पूरे मंदिर परिसर में साईं नाम की गूंज, घंटियों की मधुर ध्वनि और भजनों की रसधार बहती रही।
इस भावुक और भक्तिमय अवसर पर रेणु सिंह, रानी सिंह, राखी, आभा, हेमा, उषा, किरण शर्मा, नीलम ने पूरे मनोयोग से भजनों में सहभागिता निभाई। वहीं रविंद्र सिंह एवं अशोक सिंह की गरिमामयी उपस्थिति ने आयोजन को और भी विशेष बना दिया। श्रद्धालुओं की आंखों में श्रद्धा, होठों पर साईं नाम और मन में नए साल के लिए आशा व विश्वास साफ झलक रहा था।
भजन-कीर्तन के पश्चात जब साईं बाबा की आरती हुई, तो वातावरण पूरी तरह आध्यात्मिक ऊर्जा से भर गया। भक्तों ने एक स्वर में बाबा से प्रार्थना की कि यह नया साल सभी के जीवन में सुख, शांति, स्वास्थ्य और प्रेम लेकर आए, तथा हर दुख और संकट से रक्षा करे।
कार्यक्रम के अंत में प्रसाद वितरण हुआ, जिसमें साईं बाबा की कृपा का प्रसाद पाकर श्रद्धालु भाव-विभोर हो उठे। इस पावन आयोजन ने यह संदेश दिया कि साईं बाबा के चरणों में ही जीवन की सच्ची शांति और नववर्ष की सच्ची शुरुआत है।
NEWS ANP के लिए सिंदरी से राज कुमार शर्मा के साथ प्रेम प्रकाश शर्मा की रिपोर्ट।

