धनबाद(Dhanbad):भौंरा फोर ए पैच में हैवी ब्लास्टिंग व प्रदूषण से परेशान लोगों ने रविवार को परियोजना का काम ठप करा दिया. प्रबंधन के खिलाफ लोगों ने जमकर नारेबाजी की.Dhanbad News:झरिया के भौंरा छह व 16 नंबर मुहल्ला के लोगों ने हैवी ब्लास्टिंग व प्रदूषण के खिलाफ रविवार को पूर्वी झरिया क्षेत्र के भौंरा फोर ए पैच आउटसोर्सिंग परियोजना का काम ठप करा दिया. इससे लगभग चार घंटे तक परियोजना में काम बाधित रहा. लोगों का आरोप था कि पैच टू परियोजना में कोयला खनन से धूलकण उड़कर उनके घरों में घुस रहा है. इससे लोगों का जीना मुहाल हो गया है. अधिकारियों द्वारा आश्वासन दिया गया था कि मोहल्ले के पास उत्खनन व हैवी ब्लास्टिंग नहीं की जायेगी. लेकिन फिर से ब्लास्टिंग शुरू कर दी गयी है.
पीओ, मैनेजर व ओपी प्रभारी के आश्वासन पर शांत हुए लोग
काम बंद कराने की सूचना मिलने पर पीओ बीके पांडेय, मैनेजर अजीत सिंह यादव, रामचंद्र पासवान पहुंचे. भौंरा ओपी प्रभारी रंजीत राम, सअनि मनोज कुमार दलबल के साथ पहुंचे और लोगों को समझा-बुझा कर शांत कराया. ओपी प्रभारी ने लोगों को बताया कि चुनाव आचार संहिता लागू है. ऐसे में आंदोलन करना गैर कानूनी है. उन्होंने जीएम से बातकर जहाजटांड़ बस्ती जाने वाले मार्ग की मरम्मत व मुहल्ला की समस्याओं का निदान कराने का आश्वासन दिया. वहीं आउटसोर्सिंग के प्रबंधक मिथिलेश कुमार सिंह ने कहा कि परियोजना में हैवी ब्लास्टिंग नहीं की जा रही है. लोग जान बूझकर परियोजना का काम बाधित कर रहे हैं.
NEWSANP के लिए धनबाद से रागिनी पांडेय की रिपोर्ट

