बोलपुर आईसी के साथ अभद्र आचरण मामले मे अनुब्रत मंडल नहीं पहुंचे एसडीपीओ कार्यालय, बताया शारीरिक अस्वस्थता का कारण…

बोलपुर आईसी के साथ अभद्र आचरण मामले मे अनुब्रत मंडल नहीं पहुंचे एसडीपीओ कार्यालय, बताया शारीरिक अस्वस्थता का कारण…

बोलपुर(WEST BENGAL): पश्चिम बंगाल बीरभूम जिले के बोलपुर थाना के आईसी लिटन हालदार को फोन कर अशालीन टिप्पणी करने के बाद आईसी द्वारा बोलपुर थाना में अनुब्रत मंडल के खिलाफ मामला दायर किया गया है. उस बाबत भले ही सीएम के निर्देश के बाद अनुब्रत मंडल ने चार घंटे के भीतर ही लिखित और सार्वजिक रूप से माफी मांगी.शनिवार को तृणमूल कांग्रेस के नेता अनुब्रत मंडल को बोलपुर एसडीओपी कार्यालय में हाजिर होने का निर्देश पुलिस ने दिया था लेकिन आज बारह बज जाने के बाद भी अनुब्रत मंडल एस डी पी ओ कार्यालय नहीं पहुंचे. आज ग्यारह बजे जो अनुब्रत मंडल के लिए डेड लाइन रखा गया था उस दौरान अनुब्रत मंडल के पांच वकील पहुंचे हुए थे. हालांकि एसडीपीओ कार्यालय से बातचीत के बाद निकले वकीलों से पूछने पर उन्होंने कहा कि अन्य विषय को लेकर और सौजन्य बातचीत हेतु पहुंचे थे. इधर सूत्रों से पता चला है कि रविवार को अनुब्रत मंडल सिउड़ी जिला अदालत और कलकत्ता हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत की मांग अनुब्रत कर सकते है. मालूम हो कि अनुब्रत मंडल के खिलाफ बोलपुर थाना में थाना के आईसी लिटन हालदार ने बीएनएस के लिए 75, 132, 224 और 351 के तहत एक मामला दायर किया है.
वही इस घटना ने अब राजनीतिक रूप से भी अनुब्रत मंडल के इस आचरण को लेकर भाजपा माकपा और कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है.

शारीरिक अस्वस्थता के कारण हाजिर नहीं हुए अनुब्रत

बोलपुर. बोलपुर थाना आइसी लिटन हालदार को फोन पर अशालीन टिप्पणी करने के आरोप के बाद दायर मामला के बाद शनिवार को बीरभूम जिला तृणमूल कांग्रेस नेता अनुब्रत मंडल को बोलपुर एसडीपीओ कार्यालय में ग्यारह बजे हाजिर होने का डेड लाइन दिया गया था. लेकिन एसडीपीओ कार्यालय पहुंचे पांच वकीलों ने मौजूद पुलिस अधिकारी को यह कह कर आज टाल दिया कि अनुब्रत मंडल की तबियत खराब है. इसलिए आज वे नहीं आ पाए. हो सकता है रविवार को वे एसडीपीओ कार्यालय पहुंचे.

NEWSANP के लिए पश्चिम बंगाल से अतीक रहमान की रिपोर्ट…

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *