बॉलीवुड के ‘किंग खान’ माने जाने वाले शाहरुख खान आज यानी की 02 नवंबर को अपना 60वां जन्मदिन मना रहे हैं। शाहरुख खान ने टेलीविजन पर धारावाहिकों के जरिए अपनी पहचान बनाई और फिर उसके बाद उन्होंने फिल्मों का रुख किया। रूपहले पर्दे पर अभिनेता शाहरुख खान की पहली फिल्म ‘दीवाना’ थी। बता दें कि शाहरुख खान तीन दशक से भी ज्यादा समय से हिंदी सिनेमा के हर दिलअजीज बने हुए हैं। तो आइए जानते हैं उनके जन्मदिन के मौके पर अभिनेता शाहरुख खान के जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातों के बारे में…
जन्म और परिवार
देश की राजधानी दिल्ली में 02 नवंबर 1965 को शाहरुख खान का जन्म हुआ था। उनके पिता का नाम ताज मोहम्मद खान और मां का नाम लतीफ फातिमा खान था। भले ही आज अभिनेता एक सफल एक्टर हैं, लेकिन एक समय ऐसा भी था, जब वह टिकट बेचने का काम भी करते थे। शाहरुख ने अपनी लाइफ में कश्मीर नहीं देखा था, क्योंकि कश्मीर उनके पिता उन्हें दिखाना चाहते थे।
टेलीविजन डेब्यू
शाहरुख खान को सबसे पहले टेलीविजन शो ‘दिल दरिया’ में एक रोल ऑफर हुआ था। इस शो के टेलीकास्ट में लगातार देरी होने के कारण अभिनेता का सीरीज ‘फौजी’ से डेब्यू हुआ था। फौजी करने की एक वजह यह भी थी कि अभिनय में आने से पहले शाहरुख खान भारतीय सेना में शामिल होना चाहते थे। इसके बाद शाहरुख खान ने ‘वागले की दुनिया’, ‘उम्मीद’ और ‘महान कर्ज’ जैसी टीवी धारावाहिकों में छोटे रोल किए।
फिल्मी सफर
अभिनेता शाहरुख खान को हेमा मालिनी की डायरेक्ट पहली फिल्म ‘दिल आशना है’ से पहला ब्रेक मिला था। लेकिन अभिनेता के करियर की शुरूआत फिल्म ‘दीवाना’ से हुई थी। जोकि जून 1992 में रिलीज हुई थी। इसके बाद शाहरुख खान ने राजू बन गया जेंटलमैन, माया मेमसाब, किंग अंकल, चमत्कार, बाजीगर और डर जैसी फिल्मों में काम किया। इसके अलावा फिल्म ‘डर’ का डायलॉग आई लव यू क..क..किरण सदाबहार हिट बन गया।
फिर साल 1994 में शाहरुख खान ने फिल्म ‘कभी हां कभी ना’ की और उन्होंने मुंबई के एक सिनेमाघर में फिल्म के पहले दिन बुकिंग विंडो पर फिल्म टिकट भी बेचे थे। इसके बाद शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ आई। इस फिल्म के बाद शाहरुख खान को पीछे मुड़कर देखने की जरूरत नहीं पड़ी। 90 के दशक के आखिरी तक वह टीनेजर्स के बीच सनसनी बन चुके थे। वह भारत में रोमांस आइकन के रूप में पहचाने जाने लगे थे।
NEWSANP के लिए ब्यूरो रिपोर्ट

