धनबाद(DHANBAD): मिस्टिक रिसॉर्ट्स गार्डन में सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक चला । इस कार्यक्रम में चार सौ से अधिक चैम्बर सदस्यों ने परिवार के साथ लजीज व्यंजनों लाइव म्यूजिक , बच्चो के झूले , बच्चों की प्रतियोगिता , महिलाओं एवम् पुरुषों की मोहक प्रीतियोगिता , म्यूजिकल चेयर , हाउसी एवम् अन्य मनोरंजक कार्यक्रमों का लुत्फ उठाया।चेंबर के इस पिकनिक व्यवस्था की सभी सदस्यो एवं आए हुए अतिथियों ने खूब तारीफ़ की।
सचिव लोकेश अग्रवाल ने बताया कि आज इस आयोजन में बैंक मोड़ चैम्बर के अब तक के सभी पुर्व अध्यक्ष एवं संगरक्षक को स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया गया।
चेंबर की तरफ़ से अनेकों उपहारों की व्यवस्था हर आयु वर्ग के लिए की गई थी एवम् सभी उपस्थित सदस्यों को भेंट स्वरूप फेसवाश और CATCH SPICES दिया गया ।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में चेंबर अध्यक्ष प्रमोद गोयल , सचिव लोकेश अग्रवाल , पिकनिक के संयोजक सुशील सवारिया , विकास पटवारी , संदीप मुखर्जी ,संजय अग्रवाल ,संजय शरावगी , नितिन पटेल , अमित जैन का विशेष योगदान था । इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से चेतन गोयंका , सुरेंद्र अरोड़ा , प्रभात सुरोलिया ,विनोद गुप्ता, कृष्णा अग्रवाल, सुशील नार्नोली , ललित अग्रवाल,बलबीर सिंह राजपाल , जितेंद्र अग्रवाल एवम् बैंक मोड़ सभी प्रमुख वेवसाई उपस्थित थे …NEWS ANP के लिए कुँवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट .

