धनबाद(DHANBAD): कोयलांचल में इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह को हर कोई जानता है. वह एक दिलेर अधिकारी के रूप में जाने जाते हैं. प्रमोद कुमार सिंह ने एटीएस इंस्पेक्टर के पद पर रहते हुए कुख्यात अमन साहू का एनकाउंटर कर दिया. 6 सितंबर 2022 को धनबाद के अति व्यस्त इलाका बैंक मोड़ में बैंक डकैती के लिए पहुंचे डकैतों के मंसूबों पर उन्होंने न सिर्फ पानी फेर दिया था, बल्कि एक डकैत का एनकाउंटर करने के साथ ही दो को दबोचने में सफलता भी हासिल की थी.
धनबाद के व्यवसायियों में एक दहशत का माहौल बना हुआ था. गुंजन ज्वेलर्स में अपराधियों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया था. इसके पहले भी कई व्यवसायियों के प्रतिष्ठानों में गोलीबारी की घटना घटी थी. व्यवसायियों में काफी डर का माहौल भी बना हुआ था.
6 सितंबर 2022 की सुबह बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के सबसे भीड़ वाले इलाके में गुरुद्वारा के समीप स्थित मुथूट फाइनेंस खुला था. डकैतों ने वहां पर धावा बोल दिया. बैंक के कर्मियों को डकैतों ने बंधक बना लिया था. तत्कालीन बैंक मोड़ थाना के इंस्पेक्टर को घटना की सूचना मिली. जैसे ही उन्हें सूचना मिली, वह एके 47 राइफल लेकर घटना स्थल की ओर दौड़ पड़े.
उनके पीछे-पीछे मुंशी उत्तम सिंह और बॉडीगार्ड गौतम भी दौड़ पड़े. इंस्पेक्टर पीके सिंह पहले ही मौके पर पहुंचे और डकैतों को घेर लिया. एक डकैत सामने से उनके ऊपर फायरिंग करने लगा जिसके बाद पीके सिंह ने भी अपनी एके 47 से उसके ऊपर फायरिंग की.
पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में एक डकैत मारा गया. जबकि दो डकैतों को पुलिस ने दबोच लिया. अन्य डकैत मौके से भागने में कामयाब रहे. एकाउंटर में मारे गए डकैत का नाम रॉबर्ट उर्फ शुभम था.
इस घटना के बाद धनबाद के व्यवसायियों में दहशत का माहौल कम हुआ. उन्होंने कहा कि पीके सिंह झरिया में भी रहे. वह काफी एक्टिव रहते हैं. एनकाउंटर करने के लिए भी कलेजा होना चाहिए. कई पदाधिकारी को हमने देखा है, वह थाने को चलाने में ही व्यस्त रहते हैं. लेकिन पीके सिंह ने जितनी दिलेरी के साथ एनकाउंटर किया उससे धनबाद में दहशत का माहौल थम सा गया.
उन्होंने कहा कि झारखंड के सभी पुलिस अधिकारियों को पीके सिंह जैसे दिलेर बनने की जरूरत है. तभी अपराधियों में खौफ होगा और आम जनता सड़कों पर आराम से चल सकेगी.
NEWSANP के लिए धनबाद से ब्यूरो
