धनबाद(DHANBAD): आज दिनाँक 10/12/25 के अहले सुबह एक स्विफ्ट डिजायर कार जिसपर प्रेस का बोर्ड लगा हुआ था धनसार की ओर से झरिया रोड में चालक द्वारा काफी तेजी एवं लापरवाही पूर्वक चलाया जा रहा था। बैंकमोड पुलिस द्वारा गाड़ी की संदिग्ध स्थिति को देखते हुए जब इसे रुकने का इसारा किया गया तब चालक द्वारा पुलिस को चकमा देकर और तेजी से गाड़ी को भगाया जाने लगा । भागने के क्रम में उक्त कार श्रीराम प्लाजा के पास डिभाईडर से टकरा गया और उसमें सवार तीन व्यक्ति गाडी छोड़कर भाग गए। पुलिस द्वारा गाड़ी की तलासी लेने पर उसमें एक गाय और दो बछड़ा लोड पाया गया । उक्त गाड़ी एवं पशु को बैंकमोड थाना लाया गया है। इससंबंध में सुसंगत धाराओ के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्यवाई की जा रही है।
NEWSANP के लिए धनबाद से कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट

