22 भाजपा कार्यकर्ताओं पर मामला दर्ज, दो गिरफ्तार…
क़ृषि कार्य के लिये गाय ले जा रहे थे बुजुर्ग मुस्लिम समुदाय के लोग…
दुर्गापुर(WEST BENGAL): पश्चिम बंगाल आसनसोल के दुर्गापुर कोकोवन थाना अंतर्गत गुरुवार को भाजपा युवा मोर्चा के राज्य सदस्य पारिजात गाँगुली के नेतृत्व मे कुछ भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा बांकूड़ा के असुरिया हाट से एक पिकअप भेन मे पाँच गाए दुर्गापुर के जमुआ इलाके मे ले जा रहे वाहन को कोकोवन थाना अंतर्गत रोककर वाहन मे सवार चार से पाँच लोगों को रसियों से हाँथ और गले में बाँधकर उनका कान पकड़कर उठक -बैठक करवाने, उनके साथ मारपीट करने, पैसे छिंतई करने का गंभीर आरोप लगा है,
इन आरोपों पर कार्रवाई करते हुए आसनसोल दुर्गापुर पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान दीपक दास और अनीस भट्टाचार्य के रूप मे हुई है,
वहीं घटना को अंजाम देने वाला मुख्य आरोपी भाजपा युवा मोर्चा का राज्य सदस्य अब भी पुलिस के गिरफ्त से बाहर है, आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नर सुनील कुमार चौधरी ने एक संवाददाता सम्मलेन कर पत्रकारों को यह बताया की कोकोवन थाना मे पीड़ित मुस्लिम समुदाय के कुछ बुजुर्ग लोगों ने यह शिकायत दर्ज करवाई थी की वह बाँकूड़ा के असुरिया इलाके से पाँच गाय अपने क़ृषि कार्य के लिये ले जा रहे थे, जिसका उनके पास वैध कागज़ भी है, बावजूद उसके भाजपा नेता पारिजात गाँगुली के नेतृतव मे उनके साथ मारपीट और छिंतई की घटना को अंजाम दिया गया, इधर शिकायत के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की है और मामले मे अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है,
पुलिस कमिश्नर ने यह भी कहा की मामले मे कुल 22 लोग नामजद हैं, सभी भाजपा कार्यकर्ता हैं, सभी की पहचान हो गई है, बहुत जल्द सभी की गिरफ़्तारी हो जाएगी, जिसके लिये पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी भी की जा रही है,
पुलिस के द्वारा क़ानून को हाँथ मे लेने वालों को किसी भी किमत पर बख्शा नही जायेगा और उनपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जायेगी, वहीं बाकी आरोपियों की गिराफतारी के लिये लगातार मुस्लिम समुदाय के लोग कोकोवन थाना का घेराव कर प्रदर्शन कर रहे हैं…
NEWSANP के लिए दुर्गापुर से अतीक रहमान की रिपोर्ट…

