धनबाद(SINDRI): शुक्रवार को लगभग अपराह्न 3:00 बजे बीबीएम कॉलेज बलियापुर के समीप स्कूल वैन की चपेट में आने से एक दो पहिया स्कूटी चालक की मौत हो गई।
घटना के बारे में बताया गया कि शुक्रवार को अपराह्न लगभग 3:00 बजे चासनाला के के गेट के समीप ओझा बस्ती निवासी अनीश कुमार ओझा पिता प्रभाकर ओझा उम्र लगभग 27 वर्ष अपनी मां की चिकित्सा उपरांत स्कूटी से अपने घर लौट रहे थे। तभी बी बी एम कॉलेज बलियापुर के समीप डिनोबली स्कूल सिंदरी के स्कूली बच्चों को घर पहुंचाने के क्रम में नीजी मारुति वैन से स्कूटी की जोरदार टक्कर हो गई। अनीश कुमार ओझा अपनी मां के साथ स्कूटी से गिर पड़े। टक्कर इतनी भयंकर थी कि वैन का अगला हिस्सा पूर्णतया क्षतिग्रस्त हो गया । स्कूटी चालक अनीश कुमार ओझा को अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया ।वहीं उनकी मां की हालत गंभीर बताई जाती है। मारुति वैन के चालक सहित 6 बच्चों को चोटें लगी है, जिसमें एक बच्ची बलियापुर निवासी रोहिका ठाकुर पिता अवधेश ठाकुर को गंभीर चोट लगी है , जो धनबाद अशर्फी अस्पताल में भर्ती है। मारुति वैन के चालक को इलाज के लिए धनबाद एसएनएमएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वैन की आगे का दाहिना हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। जानकारी मिलते बलियापुर थाना प्रभारी सत्यजीत कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने पीड़ित के परिवार को सूचित किया और मृतक का पंचनामा (शव परीक्षण) कर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद एसएनएमएमसीएच अस्पताल भेज दिया। पुलिस गश्ती दल मारुति वैन को जप्त कर थाना ले आई। प्रभाकर ओझा के तीन बच्चे जिनमे एक मृतक अनीश कुमार ओझा और दो बच्चियां है।
NEWS ANP के लिए सिंदरी से राज कुमार शर्मा के साथ प्रेम प्रकाश शर्मा की रिपोर्ट।
Posted inSINDRI
बी बी एम कालेज बलियापुर के समीप स्कूल वैन और स्कूटी में टक्कर स्कूटी चालक की मौत…

