झरिया(JHARIA): लोदना अम्बेडकर चौक पर ग्रामीणों की एक बैठक हुई। लोगों ने कहा कि लोदना कोलियरी उच्च विद्यालय को आग प्रभावित एवं भुधसान क्षेत्र बताकर बीसीसीएल प्रबंधन व प्रशासन साजिश के तहत स्कूल को बंद करने की मंशा बना रहा है। पर इस मंशा को लोदना के ग्रामीण कभी भी पूरा नही होने देंगे। निवर्तमान पार्षद व भाजपा नेता से संजय यादव ने कहा कि इस विद्यालय में कक्षा एक से लेकर दस तक के लोदना, जयरामपुर, तिसरा समेत सुदूर इलाके के करीब 12 सौ बच्चे पठन पाठन करते है..
प्रबंधन आउटसोर्सिंग के लिए सारा खेल खेल रहा है। पर प्रबंधन की मंशा को कभी पूरा होने नही देंगे। प्रबंधन स्कूल व क्षेत्र को सुरक्षित करने के लिए बोर होल कर बालू पानी डाले। ताकि आसपास के बच्चों का भविष्य खराब नही हो। रविकांत पासवान ने कहा कि आउटसोर्सिंग कंपनी कोयला के लिए सारा खेल खेल रहा है। यहां रह रहे जन जीवन और लोगों के बच्चों को शिक्षा जैसे मूलभूत अधिकार से वंचित करने का प्रयास किया जा रहा है। जिला शिक्षा पदाधिकारी को भी पत्र देकर मामले से अवगत कराया गया है। मालूम हो कि लोदना कोलियरी ने जिला प्रशासन को पत्र देकर स्कूल की असुरक्षित बताया था। जिसके बाद अधिकारी की टीम जांच को पहुंचे थे। इसके बाद से ग्रामीणों में आक्रोश है। बाइट: भाजपा नेता संजय यादव…
NEWSANP के लिए झरिया से कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट

