बीसीसीएल प्रबंधन की हठधर्मिता के कारण BMS को आंदोलन करना पड़ा – महामंत्री उमेश कुमार सिंह…

बीसीसीएल प्रबंधन की हठधर्मिता के कारण BMS को आंदोलन करना पड़ा – महामंत्री उमेश कुमार सिंह…

धनबाद (DHANBAD): गोविंदपुर क्षेत्र के महाप्रबंधक कार्यालय गेट पर आज दिनांक 30.12.2025 को धनबाद कोलयरी कर्मचारी संघ का 74 सूत्रीय मांग को लेकर आज द्वितीय दिन भी अनिश्चितकालीन धरना जारी है। यह आंदोलन उद्योग एवं मजदूर समस्याओं के साथ साथ राष्ट की संपत्ति कोयले की सुरक्षा हेतु जारी है, क्योंकि भारतीय मजदूर संघ राष्ट हित, उद्योग हित, मजदूर हित का चिन्तन करता है।

धरनास्थल पर उपस्थित
महामंत्री उमेश सिंह – बीसीसीएल को बचाने एवं मजदूरों को हक़ दिलवाले के लिए संघ को यह आंदोलन करना पड़ा । मांगपत्र की संख्या को देखकर लगता है कि यहाँ का प्रबंधन मजदूरों के समस्याओं का निराकरण पर बिलकुल ही ध्यान नही देते हैं, उन्हें चाहिए था कि वे संघ के मांगपत्र पर सकारात्मक पहल करते और यथासंभव उसका निराकरण करते, लेकिन उन्होंने ऐसा नही किया। भारतीय मजदूर संघ के कार्यकर्ता राष्ट भक्त होते है वे इस कड़ाके के ठंड से भी नही डरते है।

केंद्रीय उपाध्यक्ष मंतोष तिवारी ने कहा कि – संघ कोयले की सुरक्षा, खदानों को चालू करने, मजदूरों के लिए उनके कार्यस्थल पर शुद्व पेयजलापूर्ति एवं शौचालय की ब्यवस्था करने में असमर्थ है संघ यही तो सुधार करने की मांग कर रहा है । मजदूरों को उनके मौलिक सुविधाओं से बंचित रखा जाता है और उनका शोषण किया जाता है।

संयुक्त महामंत्री भौमिक महतो ने कहा कि – संघ के मांगपत्र में सभी मांग उद्योग और मजदूर से संबंधित है । जिसे आपको स्वयं करना चाहिए था । उसके लिए भारतीय मजदूर संघ के कार्यकर्ताओं को इस कड़ाके की ठंड में जहां तापमान 6℃ तक गिर जा रहा इस अवस्था मे आंदोलन करने की आवश्यकता हुई, यह आपके हठधर्मिता और मजदूर विरोधी स्वभाव को दर्शाता है।

आज धरनास्थल पर –
1) बड़ा बाबू तिवारी, क्षेत्रीय सह मंत्री,
2) प्रदुमन नोनियाँ, शाखा सचिव, गोविंदपुर कोलयरी
3) संजय कुमार, शाखा सचिव, न्यू आकाश किनारी कोलयरी
4) सुरेन्द्र सिंह, कार्यसमिति सदस्य, ए बी जी कोलयरी

उपस्थित – भौमिक महतो (संयुक्त महामंत्री, सुसील कुमार सिंह (कार्यकारी अध्यक्ष DCKS सह प्रभारी गोविंदपुर क्षेत्र), मंतोष तिवारी (केंद्रीय उपाध्यक्ष), सुसील कुमार सिंह (क्षेत्रीय संगठन मंत्री सह क्षेत्रीय सचिव, गोविंदपुर क्षेत्र), फूलचंद दसौंधी (क्षे. अध्यक्ष), गजेन्द्र कुमार (क्षेत्रीय संयुक्त सचिव), चंद्रशेखर महतो (क्षेत्रीय सह सचिव), शैलेन्द्र सिंह (का. अध्यक्ष), रखाल रजवार (क्षे. कोषाध्यक्ष), बिजय सिंह, राजू कुमार, रामदेव प्रसाद सुमन, अमरेश चौधरी, रामध्यान मिस्त्री, गुल्लू प्रसाद, पवन कुमार लोध, दिलीप कुमार सिंह, श्याम कुमार यादव, रामबिलास साव, मंतोष तिवारी, देवाशीष दसौंधी, धनंजय बाउरी, सुरेश यादव, नुनुमनी सिंह एवं अन्य।

NEWSANP के लिए धनबाद से कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *