बीजेपी विधायक अग्निमित्रा पॉल के खिलाफ भाजपा नेता द्वारा अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप शिकायत पत्र वायरल…

बीजेपी विधायक अग्निमित्रा पॉल के खिलाफ भाजपा नेता द्वारा अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप शिकायत पत्र वायरल…

आसनसोल(WEST BENGAL): पश्चिम बंगाल के आसनसोल मे कुछ दिनों से एक पत्र वायरल हो रहा है, पत्र काफी चर्चे का विषय बना हुआ है, चर्चा इस लिये की जिस पत्र मे जिन लोगों के नाम अंकित किए गए हैं वह सभी आसनसोल ही नही बल्कि पुरे पश्चिम बंगाल मे अपनी एक अलग ही पहचान रखते हैं, जी हाँ हम बात कर रहे हैं, बिजेपी विधायक अग्निमित्रा पॉल और भाजपा के राज्य स्तरीय नेता कृषनेन्दु मुखर्जी व सैकत हाजरा की सैकत हाजरा भाजपा के राज्य स्तरीय नेता तो हैं ही साथ मे पुरुलिया जिले के कनवेणर भी हैं, वायरल शिकायत पत्र उनके द्वारा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार को लिखा गया है, इसके अलावा पत्र की कॉपी भाजपा के नेशनल प्रेसिडेंट, पश्चिम बर्दवान जिलाध्यक्ष, पश्चिम बंगाल के जेनरल सेकेट्री अमितवा चकरवर्ती, जॉइंट जेनरल सेकेट्री सतीश धोंध, नेशनल जेनरल सेकेट्री सुनील बंसल, लीडर ऑफ अपोजीसन सुवेंदु अधकारी, नेशन जेनरल सेकेट्री बीएल संतोष को की है, शिकायत पत्र मे यह लिखा गया है की 20,06,2025 को आसनसोल मे हुई भाजपा नेता सुवेंदु अधिकरी की अगुवाई मे रैली और सभा के दौरान उनके साथ कृषनेन्दु मुख़र्जी ने बत्तमीजी से बात की इसके अलावा उन्होंने उनको यह भी कहा की वह जबतक भाजपा मे रहेंगे वह उनका विरोध करेंगे वह जीते जी उनको उठने नही देंगे, इसके अलावा कृषनेन्दु मुख़र्जी ने भाजपा विधायक अग्निमित्रा पॉल के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए कहा बालेर एमएलए किछु कोरते पारबे ना ओके धोरे राखो, शिकायत पत्र मे इन सब बातों का जिक्र कर भाजपा के राज्य से लेकर केंद्र तक के तमाम बड़े नेताओं को मामले की उचित जाँच कर भाजपा नेता कृषनेन्दु मुखर्जी के खिलाफ पार्टी के द्वारा जल्द से जल्द कोई गंभीर कदम उठाने की अपील की गई, ऐसे मे वायरल शिकायत पत्र को लेकर भाजपा नेता सैकत हाजरा का कहना है की उन्होने इस तरह की कोई पत्र ना तो उन्होंने लिखा है और ना ही वह इस वायरल पत्र को लेकर कुछ जानते हैं, उनको भी सूचना मिली है की एक पत्र वायरल हो रहा है, जो पत्र उनके द्वारा लिखा गया है और वो भी उनके पार्टी के एक नेता के खिलाफ, सैकत ने वायरल हो रहे शिकायत पत्र के खिलाफ थाने मे शिकायत करने की बात कही है, वहीं मामले मे भाजपा विधायक अग्निमित्रा पॉल ने कहा है कि उनको भी वायरल शिकायत पत्र को लेकर सूचना मिली है, जिस पत्र मे उनका भी नाम अंकित है, पत्र मे क्या सच्चाई है क्या नही यह जाँच का विषय है, यह उनकी पार्टी फैसला लेगी की वह वायरल शिकायत पत्र को लेकर क्या कदम उठाएंगे, वहीं मामले मे भाजपा नेता कृषनेन्दु मुख़र्जी ने कहा की वायरल शिकायत पत्र मे जिस नेता के द्वारा पत्र लिखा गया है वह नेता उनका काफी प्रिय नेता है साथ ही काफी उनका करीबी नेता है और वह पार्टी के लिए अपना जी जान लगाकर कार्य करता है। ऐसे मे वह उनके खिलाफ ऐसा शिकायत पत्र कभी नही लिख सकता और रही बात विधायक अग्निमित्रा पॉल की तो वह उनकी बहन समान है वह उनकी काफी इज्जत और सम्मान करते हैं उनको उनसे दूर -दूर तक ना तो कोई गिला सिकवा था और ना है ना कभी भविष्य मे होगा, वह हर पल हर समय उनके साथ हैं और जो कोई भी इस तरह का पत्र वायरल कर रहा है इसके पीछे एल बड़ी साजिस हो सक्ति है जिस साजिस के पीछे राज्य की सत्ताधारी पार्टी तृणमूल का हाँथ हो सकता है, जो उनके पार्टी के नेताओं एक दूसरे से लड़ाने के लिये उनको कमजोर करने के लिये एक के बाद एक नया -नया हथकंडा अपनाने का काम कर रहे हैं, जिसमे वह कभी सफल नही हो पाएंगे, भाजपा का कोई भी नेता या फिर कर्मी ना तो उनके जाल मे फंसेगा और ना ही उनके किसी बहकावे मे आएगा, कृषनेन्दु ने कहा उनका और उनके पार्टी के तमाम नेताओं और कर्मियों का बस एक ही लक्ष्य है, 2026 का विधानसभा चुनाव है । चुनाव को वह जीतकर बंगाल मे भाजपा की सरकार बनाने की तैयारी में जुट चुके हैं, जिसकी पूरी जोर सोर से तैयारी शुरू हो चुकी है।

NEWSANP के लिए अतीक रहमान की रिपोर्ट

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *