धनबाद(Dhanbad): बीजेपी का टिकट लेकर दिल्ली से ट्रेन से पहुंचे MLA राज.. बैंड-बाजा ,बारात फूल माला,शंख ध्वनि और आतिशबाजी के साथ कार्यकार्ताओं ने किया शानदार स्वागत…भीड़ ऐसा कि प्लेटफोर्म से निकलने में लगे दो घंटे… राज ने कहा “ये जनता और पार्टी का प्यार- आशीर्वाद है’
भारतीय जनता पार्टी के नेता और धनबाद के विधायक राज सिन्हा का धनबाद रेलवे स्टेशन पर सोमवार को भव्य स्वागत हुआ. बैंड-बाजा के साथ उनकी अगवानी की गई. राज सिन्हा वर्ष 2019 में धनबाद से भाजपा के टिकट पर विधायक चुने गए थे. पार्टी ने एक बार फिर उन पर भरोसा जताया है और उन्हें अपना उम्मीदवार घोषित किया है. उम्मीदवार घोषित होने के बाद जब राज सिन्हा ट्रेन से धनबाद पहुंचे, तो स्टेशन पर गाजे-बाजे के साथ समर्थकों ने उनका स्वागत किया. ट्रेन से उतरते ही विधायक को फूल की मालाएं पहनाईं गईं. हाथों में भाजपा का झंडा लेकर आए राज समर्थकों ने स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर जमकर नृत्य भी किया. भाजपा ने शनिवार को अपने 66 उम्मीदवारों की घोषणा की थी, जिसमें धनबाद से राज सिन्हा को टिकट देने का ऐलान किया था..
NEWSANP के लिए धनबाद से रागिनी पांडेय की रिपोर्ट