जामताड़ा(JAMTARA): जामताड़ा में बीजेपी की समस्या मंडल समाज के लोगों ने बढ़ा दी है। इस समाज का वीरेंद्र मंडल प्रतिनिधित्व करते हैं। जिन्हें जामताड़ा से बीजेपी उम्मीदवार द्वारा नजर अंदाज किया जा रहा है। यह बात समाज के लोगों को नागवार लग रहा है । आरोप है कि भाजपा प्रत्याशी हमारे नेता को अपमानित कर रही है । इसके खिलाफ लोग एकजुट हैं। विरोध स्वरूप आत्मघाती फैसला लिया है। सूरी समाज के लोग नोटा में वोट डालने का फैसला लिया है । ऐसा होने पर जामताड़ा में बीजेपी का सपना मुंगेरी लाल का सपना बन कर रह जाएगा..
समाज ने प्रेस विज्ञप्ति जारी की है । जो निम्नलिखित है :बुधवार को जामताड़ा गांधी मैदान के समीप मंडल समाज के लोगों ने सामूहिक रूप से अपने समाज के भाजपा वरिष्ठ नेता वीरेंद्र मंडल को टिकट नहीं दिए जाने पर और पार्टी की ओर से किसी प्रकार का सम्मान नहीं दिए जाने के विरोध में भाजपा का वोट देने से बहिष्कार किया. मंडल समाज के लोगों ने भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को 24 घंटे के अंदर अपने समाज के भाजपा नेता वीरेंद्र मंडल को उचित सम्मान और मंडल समाज से भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन संपर्क नहीं करती है तो मंडल समाज का सामूहिक वोट नोटा में जाएगा. मंडल समाज के लोगों का कहना है कि मौजूदा जामताड़ा विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन और जिला पदाधिकारी के द्वारा उन लोगों को किसी प्रकार से संपर्क नहीं किया जा रहा है और ना ही उनके समाज के हिंदूवादी भाजपा वरिष्ठ नेता वीरेंद्र मंडल से संपर्क किया गया है.
जिला संगठन की ओर से मंडल समाज के लोगों को व्यक्ति विशेष का दलाल बताकर सार्वजनिक रूप से अपमान किया जा रहा है जो मंडल समाज हरगिज बर्दाश्त नहीं करेगी. इन सब बातों को लेकर अगर भाजपा के शीर्ष नेतृत्व 24 घंटे के अंदर उनके समाज के नेता वीरेंद्र मंडल और मंडल समाज के लोगों से संपर्क नहीं करती है और उचित सम्मान नहीं देती है तो वह सभी सामूहिक रूप से 50000 मंडल समाज के लोग भारतीय जनता पार्टी को वोट देने से बहिष्कार करते हुए नोटा का बटन दबाएगी. मंडल समाज के लोगों का कहना है कि उनका समाज का वोट किसी भी पार्टी को चुनाव जीतने में निर्णायक साबित होती है. पिछले कई दशकों से मंडल समाज के लोग भारतीय जनता पार्टी को वोट देते आ रहे हैं लेकिन इस बार मंडल समाज के नेता वीरेंद्र मंडल सहित पूरे मंडल समाज को दरकिनार कर दिया गया है. इन सब बातों को लेकर अगर मंडल समाज के मांगों पर 24 घंटे के अंदर ध्यान नहीं दिया जाता है तो मंडल समाज के लोग भारतीय जनता पार्टी को वोट देने से बहिष्कार करेंगे. मौके पर मुख्य रूप से श्यामल मंडल, फटीक मंडल, अजय मंडल, भूदेव मंडल, राहुल मंडल, कृष्ण मंडल,…
NEWSANP के लिए जामताड़ा से आर पी सिंह की रिपोर्ट