धनबाद(DHANBAD): धनबाद लुबी सर्कुलर रोड स्थित बीएसएस महिला कॉलेज में शुक्रवार को पूरे श्रद्धा और उत्साह के साथ सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कॉलेज परिसर में मां सरस्वती की भव्य प्रतिमा स्थापित कर विधिवत पूजा-अर्चना की गई। कॉलेज की प्राचार्य किरण सिंह ने बताया कि धनबाद में बीएसएस महिला कॉलेज ही एकमात्र ऐसा महाविद्यालय है, जहां नियमित रूप से मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर भव्य रूप से पूजा की जाती है।
पूजा के दौरान शांति और सुरक्षा व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा गया। कार्यक्रम में छात्राओं और शिक्षकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। पूजा संपन्न होने के बाद सभी छात्राओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया।
प्राचार्य ने आगे बताया कि अगले दिन मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा। इस दौरान कॉलेज की सभी छात्राएं कॉलेज गेट तक मां की विदाई में शामिल होंगी, जबकि शिक्षक प्रतिमा को लेकर विसर्जन स्थल तक जाएंगे। पूरे आयोजन को अनुशासन और धार्मिक भावनाओं के साथ संपन्न किया जाएगा।
NEWSANP के लिए धनबाद से कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट

