सिंदरी(SINDRI): बीआईटी सिंदरी में बी.टेक नामांकन प्रक्रिया के विशेष चरण (Special Round) का दूसरा दिन सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। इस दिन विभिन्न शाखाओं में कुल 13 छात्रों ने नामांकन लिया।
पूरी नामांकन प्रक्रिया संस्थान के निदेशक डॉ. पंकज राय के मार्गदर्शन में संचालित हुई। इस अवसर पर वरिष्ठ प्राध्यापकगण डीन डॉ. डी.के. तांती, प्रभारी डॉ. धनेश्वर महतो, डॉ. जे.एन. महतो, डॉ. सागराम हेम्ब्रम, डॉ. मनोज मिश्रा, डॉ. प्रशांत कुमार सिंह, प्रो. नरेश प्रसाद चौधरी, डॉ. राहुल कुमार एवं प्रो. खुस्तर अंसारी ने सक्रिय भूमिका निभाई।
NEWSANP के लिए भोला बाउरी की रिपोर्ट

