सिंदरी(SINDRI):बीआईटी सिंदरी के असैनिक अभियंत्रण विभाग में विभाग के प्रख्यात प्राध्यापक प्रो० प्रफुल्ल कुमार शर्मा को नया विभागाध्यक्ष नियुक्त किया गया, जबकि सहप्राध्यापक डॉ० ब्रह्मदेव यादव को बीआईटी सिंदरी के वरीय प्रशासी पदाधिकारी का दायित्व सौंपा गया।
आज विभाग में एक औपचारिक समारोह के दौरान प्रो० शर्मा ने निवर्तमान विभागाध्यक्ष डॉ० जीतू कुजूर से कार्यभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण समारोह एक गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ, जिसमें विभाग के सभी प्राध्यापक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी एवं शोधार्थी उपस्थित रहे। इस अवसर पर डॉ० कुजूर ने विभाग के वरिष्ठ प्राध्यापकों के साथ मिलकर प्रो० शर्मा को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया एवं हार्दिक शुभकामनाएं दी| डॉ० कुजूर ने पूर्व में विभाग में प्रो० शर्मा द्वारा दिये गए योगदान की सराहना करते हुए आगामी कार्यकाल को सुखद एवं सुचारू रूप से चलाने की कामना की। इसी क्रम में वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ० यू० के० सिंह ने प्रो० शर्मा के सहज, मिलनसार और प्रेरणादायक व्यक्तित्व की सराहना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं। डॉ० माया राजनारायण रे ने विभाग को एक सक्षम नेतृत्व मिलने पर प्रसन्नता व्यक्त की एवं विभाग के अन्य प्राध्यापकों के साथ प्रो० शर्मा को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया| डॉ० ब्रह्मदेव यादव ने भी प्रो० शर्मा को बधाई देते हुए विभाग के हित में होने वाले आगामी कार्यों का प्रारूप रखा| इसी क्रम में डॉ० निशिकांत किस्कु, प्रो० प्रशान्त रंजन मालवीय, प्रो० इकबाल शेख, डॉ० कोमल कुमारी, डॉ० अभिजित आनंद एवं प्रो० सरोज मीणा ने भी प्रो० शर्मा का अभिनन्दन किया एवं विभाग को नयी उचाईयों पर ले जाने की कामना की| वहीं, प्रो० प्रफुल्ल कुमार शर्मा ने पदभार ग्रहण करने के उपरांत कहा कि मैं इस नई जिम्मेदारी को पूर्ण निष्ठा, समर्पण एवं संस्थान के मूल्यों के अनुरूप निभाऊँगा। विभाग की निरंतर प्रगति और छात्रहित को सर्वोपरि रखते हुए हर संभव प्रयास करूंगा|
NEWSANP के लिए सिंदरी से भोला बाउरी की रिपोर्ट

