बिहार में भीषण सड़क हादसा, महाकुंभ से लौट रहे पति-पत्नी, बेटा समेत 6 लोगों की मौत…

बिहार में भीषण सड़क हादसा, महाकुंभ से लौट रहे पति-पत्नी, बेटा समेत 6 लोगों की मौत…

बिहार(BIHAR): बिहार के भोजपुर जिले के आरा-मोहनिया नेशनल हाईवे पर शुक्रवार सुबह हुए दर्दनाक सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई. हादसा जगदीशपुर थाना क्षेत्र के दुल्हनगंज बाजार स्थित पेट्रोल पंप के पास हुआ. जहां तेज रफ्तार कार खड़े ट्रक से टकरा गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई और उसका एक पहिया 20 फीट दूर जा गिरा. कार में सवार सभी 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और उनके शव अंदर फंसे रह गए. स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से मृतकों को बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया.

महाकुंभ स्नान से लौट रहा था परिवार
मृतक परिवार पटना के जक्कनपुर का रहने वाला था और प्रयागराज में महाकुंभ स्नान कर लौट रहा था. परिजनों के अनुसार, सभी लोग गुरुवार को पटना से प्रयागराज गए थे और शुक्रवार सुबह लौटते समय कार चालक को झपकी लगने से यह दर्दनाक हादसा हो गया.

पति-पत्नी, बेटा-बेटी समेत 6 की मौत
मृतकों की पहचान हो गई है. मृतकों में 4 महिलाएं और 2 पुरुष शामिल हैं. पटना के जक्कनपुर स्थित सुदामा कॉलोनी निवासी स्व. विशुन देव प्रसाद के 62 वर्षीय बेटे संजय कुमार, 58 वर्षीय पत्नी करुणा देवी, 25 वर्षीय बेटे लाल बाबू सिंह उनकी भतीजी और कौशलेंद्र कुमार की बेटी प्रियम कुमारी शामिल हैं. साथ ही पटना के कुम्हरार निवासी आनंद सिंह की 28 वर्षीय बेटी आशा किरण, चंद्रभूषण प्रसाद की 25 वर्षीय बेटी जूही रानी शामिल हैं.

शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. हादसे के बाद इलाके में मातम पसर गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

NEWSANP के लिए बिहार से ब्यूरो रिपोर्ट

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *