पटना(BIHAR) : बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने से ठीक पहले सरकार ने कई IAS अधिकारियों का तबादला और प्रोन्नति की है। सामान्य प्रशासन विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है।
चन्द्रशेखर सिंह को मुख्यमंत्री सचिवालय में बड़ी जिम्मेदारी
2010 बैच के IAS अधिकारी और पटना के पूर्व डीएम चन्द्रशेखर सिंह को मुख्यमंत्री सचिवालय का सचिव बनाया गया है। अब तक वे पटना प्रमंडल के आयुक्त और आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव थे। नई जिम्मेदारी मिलने के बाद भी वे आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव और बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड के अध्यक्ष के पद पर अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे।
अनिमेष कुमार पराशर को BUDCO का एमडी बनाया गया
2010 बैच के IAS अधिकारी अनिमेष कुमार पराशर को बिहार शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड (बुडको) का प्रबंध निदेशक बनाया गया है। वे वर्तमान में पटना नगर निगम के नगर आयुक्त और नगर विकास एवं आवास विभाग, बिहार, पटना के सचिव के पद पर भी अतिरिक्त प्रभार में हैं।
हिमांशु शर्मा को स्वास्थ्य विभाग का अतिरिक्त प्रभार
2011 बैच के IAS अधिकारी हिमांशु शर्मा को स्वास्थ्य विभाग, बिहार, पटना का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वे अभी भी बिहार ग्रामीण जीवकोपार्जन (जीविका) प्रोत्साहन सोसाइटी के राज्य मिशन निदेशक और ग्रामीण विकास विभाग में आयुक्त-सह-स्व-रोजगार की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। इसके साथ ही वे आपदा प्रबंधन विभाग के विशेष कार्य पदाधिकारी भी रहेंगे।
NEWSANP के लिए बिहार से ब्यूरो रिपोर्ट

