बिहार(BIHAR): पीएम नरेंद्र मोदी गुरुवार को बिहार के झंझारपुर आए. पीएम ने बिहार समेत पूरे देश को 13,480 करोड़ की सौगात दी. प्रधानमंत्री ने बेहद सादगी के साथ इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया. कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में जान गंवाने वाले लोगों के लिए पीएम ने मौन रखवाया. भाषण शुरू करने से पहले प्रधानमंत्री ने हाथ जोड़कर मृतकों को श्रद्धांजलि दी.
पीएम ने दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना करवायी
पीएम मोदी झंझारपुर के कार्यक्रम स्थल बेहद सादगी भरे माहौल में पहुंचे. उनका सम्मान भी नहीं किया गया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपना संबोधन संपन्न किया. जिसके बाद पीएम मोदी संबोधित करने आए. प्रधानमंत्री ने भाषण शुरू करने से पहले लोगों से निवेदन किया कि वो जहां हैं वहीं बैठकर आंख मूंदकर अपने अराध्य को याद करें और पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले लोगों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करें.
प्रार्थना के बाद शुरू किया भाषण
पीएम ने खुद भी आंख मूंदकर हाथ जोड़ते हुए दिवंगत आत्माओं की शांति की प्रार्थना की. पीएम ने इसके बाद अपने भाषण की शुरुआत की. एनडीए सरकार के द्वारा किए गए कामों को गिनाया. सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में हो रहे विकास कार्यों की तारीफ की.
NEWSANP के लिए बिहार से ब्यूरो रिपोर्ट

