बिहार(KATIHAR): राज्य के खजाने पर पहला अधिकार आपदा पीड़ितों का है. इस बात को मैं पहले भी कई बार कह चुका हूं. अगस्त व सितंबर में आयी बाढ़ में बड़ी संख्या में लोग प्रभावित हुए हैं. राज्य 7.50 लाख प्रभावित परिवारों को 7000 रुपये प्रति परिवार की दर से अनुग्रह अनुदान (जीआर) राशि भेजी गयी है. प्रभावित परिवार के खाते में 532 करोड़ की राशि खाते में भेजी गयी है. उक्त बातें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कटिहार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए कहीं. कटिहार के बरारी प्रखंड अंतर्गत बीएम कॉलेज के मैदान में मुख्यमंत्री ने 405.52 करोड़ की 183 योजनाओंका शिलान्यास व उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने बंदोबस्त प्रमाण पत्र व योजनाओं का लाभ वितरण भी किया. उन्होंने कहा कि कटिहार जिले में भी 66000 बाढ़ प्रभावित परिवारों के बीच 46 करोड़ की राशि भेजी गयी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि बाढ़ से किसानों की फसल को भी क्षति पहुंची है. इसलिए संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि फसलों के क्षति का आकलन कर दीपावली से पहले मुआवजा की राशि भुगतान करें.
महागठबंधन में जाने की अब तीसरी बार गलती नहीं करेंगे
सीएम ने कहा कि राज्य सरकार आमलोगों के दुख-तकलीफ के साथ है. उसके दुख-तकलीफ को समाप्त करने की दिशा में काम कर रही है. उन्होंने कहा कि वर्ष 2005 से पहले जिसकी भी सरकार थी. ऐसी सुविधा लोगों को नहीं मिलती थी. जब 2005 में हम आये, तब लोगों को सुविधा मिलने लगी. आमलोगों से मुखातिब होते हुए उन्होंने यह स्वीकार किया कि गलती से वह दो बार उनके साथ (महागठबंधन) चले गये थे, लेकिन अब वह गलती नहीं करेंगे. अब जहां है, वहीं रहेंगे..
NEWSANP के बिहार से ब्यूरो रिपोर्ट