
धनबाद(DHANBAD):बिहार विधानसभा चुनाव में अब झारखंड से भी बड़ी भागीदारी देखने को मिल रही है,धनबाद विधायक और झारखंड विधानसभा के सचेतक राज सिन्हा को इस चुनाव में दो विधानसभा क्षेत्रों की अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है.
विधायक राज सिन्हा ने शुक्रवार को वारसलीगंज विधानसभा में एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी अरुणा देवी के नामांकन और आशीर्वाद रैली में हिस्सा लिया.
आयोजित जनसभा में मुख्य वक्ता के रूप में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी मंच साझा करते नजर आए,इस दौरान विधायक राज सिन्हा ने जनसमूह को संबोधित करते हुए एनडीए की नीतियों और बिहार के विकास के विज़न को जनता के सामने रखा.
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि बिहार की धरती अब फिर तैयार है,एक बार फिर एनडीए सरकार, इस बार विकसित बिहार,आइए एकजुट होकर विकसित बिहार के संकल्प को पूरा करें वोट करें विकास के लिए.
जनसभा में उपस्थित लोगों ने जयघोष के साथ एनडीए प्रत्याशी के प्रति अपना समर्थन जताया,विधायक राज सिन्हा ने कहा कि एनडीए सरकार ने विकास, स्थिरता और सुशासन का जो मॉडल दिया है, वही बिहार के उज्जवल भविष्य की गारंटी है.
NEWSANP के लिए धनबाद से कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट

