बिहार विधानसभा चुनाव दोपहर तक की गिनती और बढ़त के आधार पर एनडीए की दमदार वापसी हो रही है। बिहार में एनडीए की रिकॉर्ड जीत की तरफ बढ़ती दिख रही है। चुनाव नतीजों की बढ़त से नीतीश कुमार फिर से सीएम बनना लगभग तय माना जा रहा है। बिहार चुनाव में, मुकाबला मुख्य रूप से जनता दल-यूनाइटेड के नेता और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) और राजद के तेजस्वी यादव के नेतृत्व वाले विपक्षी महागठबंधन के बीच था। इस बार प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी (जेएसपी) को भी बड़ा झटका लगता दिख रहा है।
मतों की गिनती के साथ ही लोगों की नजर राघोपुर, महुआ, तारापुर, मोकामा, अलीगंज, सीवान से लेकर छपरा विधानसभा सीटों के परिणामों पर बनी हुई है। राघोपुर से तेजस्वी यादव पीछे चल रहे हैं। वहीं, छपरा सीट से राजद के खेसारी लाल यादव भी पीछे चल रहे हैं। इस बार जनता दल (यूनाइटेड) का प्रदर्शन शानदार रहा है। ऐसे में जदयू प्रमुख और राज्य के सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहे नीतीश कुमार को लगातार पांचवें कार्यकाल का मौका मिलना तय लग रहा है।
NEWSANP के लिए ब्यूरो रिपोर्ट

