बिहार के महनार प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे डुमरी विधायक जयराम महतो…

बिहार के महनार प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे डुमरी विधायक जयराम महतो…

धनबाद(DHANBAD):लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर शुक्रवार को अखिल भारतीय पटेल सेवा संघ की ओर से जयंती समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में डुमरी विधायक जयराम महतो मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर राष्ट्र निर्माण में उनके अतुलनीय योगदान को याद किया। इसके साथ ही न सिर्फ उन्होंने खनन माफियाओं को आड़े हाथों लिया, बल्कि बिहार चुनाव में भी उन्होंने अपनी भूमिका के बारे में बताया।

विधायक जयराम महतो ने कहा कि सरदार पटेल ने भारत को एकता और अखंडता की मजबूत डोर में बांधने का ऐतिहासिक कार्य किया। उन्होंने स्वतंत्र भारत के निर्माण में जो भूमिका निभाई, उसे देश कभी नहीं भुला सकता। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे सरदार पटेल के विचारों और सिद्धांतों को अपने जीवन में अपनाते हुए राष्ट्रहित में योगदान दें।

उन्होंने बताया कि बिहार में होने जा रही विधानसभा चुनाव में भी वो उतरने वाले हैं। उन्होंने बताया कि जाने माने शिक्षक खान सर के परम मित्र और ‘मैथ मस्ती’ वाले बिपिन सर जो वैशाली जिले की महनार विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी हैं, उनके पक्ष में वो चुनाव प्रचार करने बिहार जाने वाले है।

इसके साथ ही उन्होंने झारखंड में हावी खनन माफियाओं को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि झारखंड में माफिया जगत हावी है, यहाँ पहाड़ों को भी माफियाओं द्वारा काट लिया जा रहा है, प्रशासन पूरी तरह खनन माफियाओं के सामने नतमस्तक हो चुकी है। ऐसे में देश मे कई सरदार पटेल की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि यदि देश में माफियाओं से निपटना है तो सरदार पटेल की तरह निपटना होगा। इस दौरान उन्होंने सरदार पटेल और सुभाष चंद्र बोस पर एक कविता भी सुनाई।

NEWS ANP के लिए धनबाद से ब्यूरो रिपोर्ट

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *