धनबाद(SINDRI): 28 दिसंबर को बिरसा मुंडा उच्च विद्यालय में 25 वाँ स्थापना दिवस समारोह मनाया गया। जिसके मुख्य अतिथि एफ सी आई एल सिन्दरी के सम्पदा अधिकारी श्री देवदास अधिकारी जी थे। मुख्य अतिथि के आगमन पर स्वागत स्वरूप बैंड बाजा के साथ स्कूल प्रांगण में उन्हें सम्मान पूर्वक स्वागत किया गया, इसके साथ ही गायत्री परिवार के पंडित जी के द्वारा गायत्री महामंत्र के उच्चारण कर मुख्य अतिथि अधिकारी जी, रंजना शर्मा, गौतम प्रसाद एवं गणमान्य लोगो ने अखंड दीप प्रज्ज्वलित किया। विधालय के प्राचार्य राकेश मंडल ने अतिथि अधिकारी जी को फूलों का गुलदस्ता शौल ओढ़ाकर सम्मानित किया। विधालय के 25 वॉं स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर सुबह 10 बजे से स्कूल के प्रांगण में वैदिक मंत्रोच्चार से तीन कुण्डीय गायत्री हवन यज्ञ पूजन किया गया। जिसमें स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाओं एवं सैकड़ों बच्चे बच्चीयों ने हवन में आहुतियां देकर प्रसन्न हुए। तथा विद्यालय के सभी विद्यार्थियों के द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी का कार्यक्रम किया एवं विद्यालय के बच्चों के द्वारा नृत्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें झारखंड के साथ साथ विभिन्न राज्यों के विविध संस्कृति के बारे में बताएं और नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत किया गया । इस विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री राकेश मंडल एवं विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं एवं अभिभावक तथा,अतिथिगण छात्र , छात्राओं के कार्यक्रम कला नृत्य को देखते हुए, तालियों के गड़ गडाहट से बच्चों के हौसले को स्वागत किया । अन्त में मुख्य अतिथि देवदास अधिकारी के कर कमलों द्वारा बच्चों को मेडल, सार्टिफिकेट देकर पुरस्कृत किया गया।
NEWS ANP के लिए सिंदरी से राज कुमार शर्मा के साथ प्रेम प्रकाश शर्मा की रिपोर्ट।

