
पानागढ़(WEST BENGAL):पश्चिम बर्दवान और बिरभूम जिले के सीमावर्ती क्षेत्र कांकसा ब्लॉक के विद बिहार अंचल के शिवपुर और बीरभूम जिले के इलम बाजार ग्राम पंचायत के जयदेव केंदुली के मध्य मौजूद अजय नदी पर बनी नव निर्मित स्थाई सेतु से आम लोगों और वाहनों का आवागमन कब शुरू होगा इसके इंतजार मे इलाके के लोगों की अब आंखे पथरा गई है, राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से दोनों ही जिलों के लोगों की आशा है कि इसी बरसात में इस नए सेतु को आवागमन के लिए शुरू कर दिया जाए. अन्यथा इस बार भी बरसात में अजय नदी का जल स्तर बढ़ने से नदी पर मौजूद अस्थाई सेतु टूट कर बह जाएगी और दोनों ही जिलों के लोगों के लिए आवागमन काफी मुश्किल भरा हो सकता है. इस बार बरसात के शुरुआत में ही दोनों जिलों के लोग चाहते है कि नव निर्मित इस स्थाई अजय सेतु से आवागमन शुरू कर दिया जाए.हालांकि इस नए सेतु से कुछ लोग आवागमन करने की कोशिश कर रहे है लेकिन जब तक इस सेतु को विधिवत रूप से शुरू नहीं कर दिया जाता तबतक इस मार्ग से चलने वाले वाहनों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में दोनों जिलों के लोगों की मांग है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा शुरू किए गए इस सेतु को वे ही उद्घाटन करे.वही इस बरसात के पूर्व दोनों जिलों के लोगों का आवागमन शुरू हो सके. इस सेतु के निर्माण के तहत 102 करोड़ 25 लाख रुपए खर्च हुआ है. हालांकि आंशिक कुछ कार्य बाकी है. सेतु पर लाइट और रेलिंग पर सफेद नीला रंग रोगन आदि हो चुका है. सेतु को लेकर कांकसा पंचायत समिति सभापति भवानी प्रसाद भट्टाचार्य ने बताया कि सेतु का जल्द ही उद्घाटन होगा. चूंकि कुछ आंशिक कार्य बाकी है. इधर सेतु के दोनों मुहाने खुले रहने के कारण दो और कुछ चार पहिया वाहन आ जा रहे है.
NEWSANP के लिए पश्चिम बंगाल से सुनील सिंह की रिपोर्ट…

