
धनबाद(DHANBAD):झारखण्ड में शिक्षा की अलख जगाने वाले स्वर्गीय बिनोद बाबु के 102 वीं जयंती पर आज पुरे कोयलांचल के लोगों ने उन्हें याद किया साथ ही उनकी प्रतिमा पर मल्यार्पण किया।
धनबाद रेलवे स्टेशन समीप आदमी कद प्रतिमा पर झामुमो नेताओ ने पहुंच कर बिनोद बाबु की प्रतिमा पर मल्यार्पण कर नमन किया ।इस दौरान टुण्डी विधायक मथुरा महतो भी पहुंचे ।उन्होंने बतलाया की झारखण्ड में शिक्षा की अलख जगाने वाले महान आंदोलन कारी बिनोद बाबु की पदचिन्हों पर चल कर ही राज्य का विकास हो सकता है ।
NEWS ANP के लिए ब्यूरो रिपोर्ट

