आसनसोल पश्चिम बंगाल(ASANSOL,) आसनसोल नगर निगम के वार्ड संख्या 58 के सतईसा मोड़ पर पश्चिम बंगाल इलेक्ट्रीक सिटी बोर्ड द्वारा लगाई जा रही बिजली की हाई टेंसन टावर के खिलाफ इलाके के लोगो ने सड़क जाम कर जम कर बवाल काटा है, इस दौरान पुलिस और इलाके के लोगों के बिच जमकर धक्का -मुक्की भी हुई है, स्थिति को बिगड़ता देख मौके पर भारी संख्या मे पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है, घटना स्थल पर प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शन की अगर माने तो जिस जगह पर बिजली का हाई टेंसन टावर लग रहा है,
वह जमीन 15 कट्ठा है, जो जय श्री बाउरी, पुष्पा बाउरी, मोनिका बाउरी, आदेश बाउरी, तपन बाउरी के नाम पर है, ऐसे मे वेस्ट बंगाल इलेक्ट्रोसिटी बोर्ड द्वारा जमीन के मालिक को बिना सुचना व जमीन के बदले बिना खतीपुरण दीये जमीन अदिग्रहण कर बिजली के हाई टेंसन टावर लगाने का कार्य चल रहा था, जिसके लिये दो जेसीबी मशीन भी लगाई गई थी, साथ ही मौके पर क़ानून वेवस्था बिगड़ ना जाये जिसके लिये भारी संख्या मे पुलिस बल की तैनाती भी कर दि गई है, पुलिस की अगर माने तो वह पश्चिम बर्दवान जिला शासक के निर्देश पर घटना स्थल पर पहुँचे हैं, वहीं एक तरफ जहाँ बिजली का हाई टेंसन टावर लगाने के लिये बिजली विभाग अपनी एड़ी चोटी एक की हुई है तो वहीं दूसरी ओर इलाके के लोग बिजली विभाग के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं,
जिस मोर्चे के बिच पुलिस और इलाके के लोग आमने -सामने है, घटना स्थल पर प्रदर्शन कारीयों का प्रदर्शन पुलिस के ऊपर इतना भारी पड़ा की पुलिस को घटना स्थल से बेरंग वापस लौटना पड़ा, साथ ही बिजली का हाई टेंसन टावर लगाने का कार्य भी बंद करना पड़ा, हालांकि इस दौरान जमीन पर बनी दिवार को पुलिस तोड़वाने मे सफल रही |
NEWS ANP के लिए आसनसोल से अमरदेव की रिपोर्ट