बाल तस्करी के शिकार बच्चों को परिजन ले गए दुमका और गया..प्लेटफार्म नंबर सात से रेस्क्यू हुई दो बच्चियों समेत तीन को मिला परिवार…

बाल तस्करी के शिकार बच्चों को परिजन ले गए दुमका और गया..प्लेटफार्म नंबर सात से रेस्क्यू हुई दो बच्चियों समेत तीन को मिला परिवार…

धनबाद(DHANBAD) | बिहार के गया और झारखंड के संथाल से बड़े पैमाने पर बच्चों का रोज़गार के लिए आंध्र और केरल जैसे राज्यों में पलायन हो रहा है. दुमका और गया के आधा दर्जन बच्चों को आंध्र के राजमुंदरी और केरल के त्रिशुर ले जाते हुए आरपीएफ़ ने रेस्क्यू किया था. बच्चों को आज सीडब्लूसी ने उनके परिवार के साथ जोड़ा.
बच्चों ने जो आपबीती सुनाई वह काफ़ी मार्मिक है. गया के बच्चों ने बताया कि उन्हें बारह घंटे तक अण्डा का ट्रे बनाने का काम कराया जाता है.वक़्त पर भोजन भी नहीं मिलता है.गया के बच्चों को राज मुंदरी ले जा रहे बाल तस्कर कैलाश माँझी गिरफ़्तार हो चुका है.
इधर दुमका के काठीकुंड थाना क्षेत्र के तीन बच्चों को भी परिवार साथ ले गए. सीडब्लूसी ने बच्चों को परिवार को सौंपा.
सीडब्लूसी चेयरपर्सन उत्तम मुखर्जी ने बताया कि केरल ले जा रहे तस्कर विल्सन की गिरफ़्तारी नहीं हुई है. केरल पुलिस को सारी सूचना दी गई है. तस्कर प्रति बच्चे प्रतिदिन दो सौ रुपया रख लेता है.
दुमका से लुकास मुरमू ने बताया ग़रीबी और बेरोज़गारी के कारण बच्चों का पलायन हो रहा है.

प्लेटफार्म नंबर सात में बंगाल बिहार के संदिग्ध लोगों का हो रहा जमावड़ा

रेल पुलिस ने प्लेटफार्म नंबर सात पर से आधा दर्जन बच्चों को रेस्क्यू किया था. आज दो बच्ची और एक बालक को परिवारजनों के हवाले किया गया.बच्चों ने बताया दुर्गपूजा के मेले में बेलून एवं अन्य सामान बेचने वाले बंगाल , बिहार और आसपास के ज़िलों के लोग अड्डा बनाए हैं.साथ में बच्चे भी हैं.बच्चे भीख भी माँगते हैं और छोटे मोटे अपराध भी करते हैं.

सासाराम के बच्चे को पचीस दिन बाद मिला परिवार

विगत तेरह सितंबर को सासाराम का एक बारह वर्षीय बच्चा धनबाद स्टेशन से रेस्क्यू हुआ था. सीडब्लूसी अध्यक्ष उत्तम मुखर्जी की पहल पर कल रात परिजनों का पता चला तथा आज सीडब्लूसी ने बच्चे को परिजनों को सौंपा. परिजनों ने सीडब्लूसी का आभार जताया. इस अवसर पर सीडब्लूसी सदस्य प्रेम कुमार , मीरा सिन्हा, ममता अरोड़ा, संध्या सिन्हा, डीएलएसए से चंदन कुमार, डीसीपीयू से मदन मोहन महाथा, चाइल्ड हेल्प लाइन से अर्पित खलको, उदय कुमार, सिंपी, पूनम , काजल समेत अन्य उपस्थित थे.

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *