पश्चिम बंगाल(WEST BENGAL): पश्चिम बंगाल पूर्व बर्दवान जिले के मंगलकोट स्थित अजय नदी से हो रही बालू खनन के दौरान पांच दिन पूर्व एक प्राचीन काली की मूर्ति मिली थी, जिस मूर्ति को देख बालू खनन करने वाले मजदूर आश्चर्य चकित रह गए, उन्होंने घटना की जानकारी तुरंत बालू घाट मालिक को दी जिसके बाद बालू घाट मालिक ने नदी मे पाई गई मूर्ति की सुचना पुलिस को दी वहीं सुचना पाकर मंगलकोट थाना आईसी मधुसूदन घोष नदी घाट पहुँचे और उक्त मूर्ति को अपने कब्जे मे लिया और उसे बर्दवान विश्व विद्यालय के म्यूजियम संग्रहाल के अधिकारी को शौंप दिया. बताया जा रहा है की अजय नदी से देवी देवताओं की मूर्ति मिलना कोई नई बात नही है इससे पहले भी कई मूर्तियां नदियों के गहराइयों से पाई गई है, जिन मूर्तियों को अजय नदी इलाके के विभिन्न थानो को शौंप दिया गया है.
NEWSANP के लिए पश्चिम बंगाल से सुनील सिंह की रिपोर्ट

