बाबा साहेब नहीं होते तो आज गृहमंत्री किसी कपड़े के दुकान में बैठे होते, कांग्रेस का संविधान अभियान में बोले प्रदीप यादव…

बाबा साहेब नहीं होते तो आज गृहमंत्री किसी कपड़े के दुकान में बैठे होते, कांग्रेस का संविधान अभियान में बोले प्रदीप यादव…

देवघर (DEOGHAR) : पिछले साल 17 दिसंबर को देश की सर्वोच्च संसद राज्यसभा में गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के ऊपर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी. जिसके बाद कांग्रेस बाबा साहेब का अपमान करने को लेकर गृहमंत्री को माफी मांगने को लेकर देश भर में आंदोलन किया गया था. पिछले साल दिसंबर में ही कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन में यह निर्णय लिया गया कि महात्मा गांधी, बाबा साहेब और संविधान को समाप्त करने की भाजपा के मंसूबों को बेनकाब करने के लिए देशभर के प्रत्येक प्रखंड स्तर पर जय बापू जय भीम,जय संविधान अभियान चलाने का निर्णय लिया गया.

3 जनवरी से शुरू होने वाली इस अभियान का समापन 26 जनवरी को उत्तर प्रदेश के मऊ में होना था, लेकिन अब यह कार्यक्रम का समापन 27 जनवरी को मऊ स्थित बाबा साहेब के जन्मस्थली में होगा. झारखंड में भी इस अभियान की शुरुआत 3 जनवरी से की गई है. राज्य के विभिन्न प्रखंडों से यात्रा चलकर आज देवघर पहुंची. स्थानीय मोहनपुर प्रखंड के चोपा मोड़ में प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, विधायक दल के नेता प्रदीप यादव सहित प्रदेश के कई नेता और कार्यकर्ता ने पहले पैदल मार्च निकाला फिर बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का काफिला दुमका की ओर बढ़ गया. चोपा मोड़ पर एक सभा का आयोजन भी हुआ जहां प्रदेश अध्यक्ष, विधायक दल के नेता और पूर्व मंत्री बादल पत्रलेख ने संबोधित किया.

कल सोनाराय ठाढ़ी प्रखंड में होगा कार्यक्रम, झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर करेंगे शिरकत

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि झारखंड के कई प्रखंडों में यह अभियान सफल रहा. देवघर में भी बहुत सफल रहा. कल इस कार्यक्रम में झारखंड कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर शामिल होंगे. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रभारी के आने से इस अभियान को और गति मिलेगी. कार्यक्रम के समापन के मौके पर 27 को वे खुद औऱ विधायक दल के नेता प्रदीप यादव यूपी के मऊ स्थित बाबा साहेब के जन्मस्थान जायेंगे जहां देशभर के कांग्रेस नेता शामिल होंगे.

बाबा साहेब नहीं होते तो अमित शाह आज किसी कपड़े के दुकान में बैठे होते-प्रदीप यादव

जय बापू, जय भीम, जय संविधान अभियान में शिरकत करने देवघर पहुचे कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने आरएसएस और भाजपा पर जमकर निशाना साधा है. खासकर गृहमंत्री को आड़े हाथों लिया है. प्रदीप यादव ने कहा कि जिस तरह गृहमंत्री अमित शाह द्वारा राज्यसभा में बाबा साहेब के ऊपर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी शायद वो भूल गए हैं कि आज बाबा साहेब और संविधान के कारण ही वे गृहमंत्री के कुर्सी पर काबिज है. अगर बाबा साहेब और संविधान नही रहता तो आज अमित शाह गुजरात में कपड़ों की दुकान चला रहे होते या वहां बैठे रहते.

प्रदीप यादव ने कहा कि भाजपा चंद मुट्ठी भर लोगों के हाथ में देश की संपत्ति बेचना चाहती है. शायद वह भूल गयी है कि जब इंदिरा गांधी देश की पीएम थी तब देशहित में कोयला खदानों को न सिर्फ राष्ट्रीयकरण की बल्कि महाजनों के हाथ से बैंकों को छीनकर भी राष्ट्रीयकरण किया. प्रदीप यादव ने कहा कि देश की एकता और अखंडता को तोड़ने की कोशिश करने वाले या फिर बापू, भीम और संविधान की तौहीन होगी तो कांग्रेस उनलोगों से दो-दो हाथ करने से भी पीछे नही हटेगी…..

NEWSANP के लिए देवघर से ब्यूरो रिपोर्ट

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *