सिन्दरी: आज दिनांक 2/9/25 को काउंसिल के तत्वावधान मे एस सी, एसटी और पिछङा वर्ग के साथियो ने बाबासाहब भीम राव अम्बेडकर परिसर रोहङावाध सिन्दरी के धरोहर को बचाने के लिए द्ढ संकल्प लेते हुए एक दल ने सिन्दरी विधायक श्री चन्द्रदेव महतो जी से मिलकर आवेदन देने के लिए उनके निवास स्थान पहुंचे परन्तु विधायक चन्द्रदेव महतो जी एक मिटीग ऐटेन्ड करने के लिए सुबह रांची प्रस्थान कर गये।
दल ने पूर्व विधायक आदरणीय आनंद महतो जी को आवेदन पत्र सुपुर्द करते हुए अनुरोध किये कि पत्र को विधायक चन्द्रदेव महतो जी तक पहुंचाने की कृपा करेगें।
आदरणीय पूर्व विधायक जी ने कहे कि आपका आवेदन विधायक जी के पास पहुंच जायगा और आपके अनुरोध पर गम्भीरतापूर्वक विचार किया जायगा।
दल के सभी साथियो ने पूर्व विधायक जी के सहयोग के लिए अभार व्यक्त किया।
दल के नेतृत्वकारी साथी शिवपुजन राम के साथ मदन प्रसाद, विजय राम, बुधन राम, सुभाष वाउरी, सुरेश प्रसाद भी उपस्थित रहे।
NEWSANP के लिए भोला बाउरी की रिपोर्ट

