धनबाद(DHANBAD):झारखण्ड विधानसभा बजट सत्र के तीसरे दिन तारांकित प्रश्न काल के दौरान बाघमारा विधायक Shatrughan Mahto जी ने 2016 से लंबित JTET( झारखण्ड शिक्षक पात्रता परीक्षा ) का मामला उठाते हुए कहा कि माननीय अध्यक्ष महोदय आपके माध्यम से सरकार का ध्यान आकृष्ट कराना चाहता हूँ कि 2016 के बाद इस राज्य में JTET की परीक्षा आयोजित नहीं की गई है विगत 9 वर्षो में राज्य के B. Ed, DL. Ed पास प्रशिक्षु छात्र छात्राऐ JTET पास नहीं होने के कारण शिक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल नहीं हो पा रहें है जिसके कारण छात्र छात्राओं का भविष्य अंधकारमय हो गया है साथ इनकी उम्र सीमा भी खत्म होते जा रही है राज्य के B. Ed, DL. Ed पास छात्र छात्राओं के हित में अविलम्ब JTET परीक्षा कराने की मांग करता हूँ।
NEWSANP के लिए धनबाद से ब्यूरो रिपोर्ट