झरिया (JHARIA): बागडिगी कोलियरी के आस पास रहे विस्थापितों की विस्थापन को लेकर जनता श्रमिक संघ की महामंत्री सह भाजपा नेत्री श्रीमती रागिनी सिंह ने लोदना क्षेत्र के महाप्रबंधक से वार्ता की।
बीसीसीएल प्रबंधन द्वारा जबरन खाली कराए जाने से लोगों में भय का माहौल था। जिसको लेकर आज शुक्रवार को जनता श्रमिक संघ की महामंत्री श्रीमती रागिनी सिंह ने बीसीसीएल लोदना क्षेत्र के महाप्रबंधक श्री निर्झर चक्रबर्ती से विस्थापन सहित 10 सूत्री मांगों पर वार्ता की। जहा इस सकारात्मक बैठक में श्रीमती रागिनी सिंह ने कहा कि बागडिगी कोलियरी में रहने वाले अंसगठित मजदूर, किसान, दुकानदार को सभी सुविधा एवं समुचित व्यवस्था के साथ कोयला भवन धोबीटांड में निर्मित आवास में विस्थापित किया जाए साथ ही बागडिगी कोलियरी में विगत दिनो से खाद का पानी आपूर्ती नही होने से महिलाओ एवं स्कूली बच्चों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
लोदना मोड़ से सीआईएसएफ चेक पोस्ट तक सड़क का हालत काफी दयनीय है, वाहन तो दूर पैदल भी सुरिक्षत चलना मुश्किल है। उस सड़क को जल्द से जल्द दुरुस्त कर लोगों के सुविधा मुहैया का कराई जाए। वही मीडिया को संबोधित करते हुए श्रीमती रागिनी सिंह ने कहा कि महाप्रबंधक ने सभी मांगो पर सहमति जताई है। बीसीसीएल प्रबंधन द्वारा अभी बागडिगी को नही खाली कराया जाएगा। बीसीसीएल प्रबंधन द्वारा पहले समुचित व्यवस्था दे उसके बाद ही खाली कराने को सोचे नही तो परियोजना का उत्पादन और डिस्पैच ठप कर दिया जाएगा। इस दौरान जनता श्रमिक संघ के केंद्रीय अध्यक्ष संतोष सिंह केंद्रीय उपाध्यक्ष श्री प्रदीप सिन्हा केंद्रीय सचिव सतेंद्र सिंह मुद्रिका पासवान श्री संजय यादव छोटू सिंह रविशंकर सिंह बबलू भगत मोहन पांडेय क्षेत्रीय पदाधिकारी समेत सैकड़ों की संख्या में बागड़िगी के रहने वाले स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे।
NEWS ANP के लिए झरिया से भोला की रिपोर्ट…